Last Updated:
Ank Jyotish Career Horoscope 2026: नया साल 2026 सूर्य से संबंधित है, जिसका अंक 1 है. सूर्य से नौकरी, पद, प्रतिष्ठा, पिता से संबंधों आदि का विचार करते हैं. नए साल में मूलांक 6 वालों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है, वहीं नए कार्यों में भी सफलता प्राप्त होगी. वहीं मूलांक 3 वालों को जल्दीबाजी में नौकरी बदलने से बचना होगा, जबकि मूलांक 4 वालों को नए साल में बड़ी बिजनेस डील मिल सकती है. नए साल में किसे नई जॉब मिलेगी और किसे बिजनेस में मुनाफा होगा? अंक ज्योतिष से जानते हैं नए साल का करियर अंक राशिफल के बारे में.

मूलांक 1 वालों का नए साल में चमकेगा करियर: नए साल में मूलांक 1 वालों को सरकार से करियर में मदद मिलने की उम्मीद है. जो लोग सरकारी काम करते हैं या सरकारी नौकरी में हैं, उनका प्रमोशन हो सकता है, सैलरी बढ़ सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं या अपना बिजनेस शुरू करने वाले हैं, उनको मुनाफा होगा. काम रफ्तार पकड़ेगा.

मूलांक 2 वालों को मिलेगी नई जॉब: नया साल मूलांक 2 वालों के करियर के लिए शानदार होगा. उनको करियर में सफलता मिलेगी. 2026 में आपको नई नौकरी मिलेगी. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता का योग है, लेकिन प्रयास करते रहना होगा. जो लोग बैंकिंग सेक्टर, सोने-चांदी, क्रिएटिव फील्ड या लेखन कार्य से जुड़े हैं, उनको बहुत लाभ होगा.

मूलांक 3 सावधानी से लें करियर के फैसले: मूलांक 3 वाले लोग नए साल में करियर से जुड़े फैसले सावधानी से करें. नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा, लेकिन हड़बड़ी में गलत चयन भारी पड़ सकता है. बिजनेस और नौकरी करने वालों को तरक्की मिलेगी, लेकिन उसकी कीमत चुकानी होगी. इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी. भाग्य के भरोसे काम नहीं बनने वाला है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

मूलांक 4 वालों को मिलेगी बड़ी डील: नए साल में मूलांक 4 वाले लोगों को बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील मिल सकती है. कोई बड़ा पार्टनरशिप का प्रस्ताव पा सकते हैं, जिससे बिजनेस ग्रोथ तेजी से होगा. 2026 में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. नौकरी करने वालों से बॉस खुश रहेंगे. इसका लाभ आपको दिखाई देगा. करियर में कोई विवाद या अड़चन आए तो अनुभवी लोगों की मदद ले सकते हैं.

नए साल में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ेंगे मूलांक 5: नए साल में मूलांक 5 वालों को करियर में तेजी से ग्रोथ देखने को मिलेगा. बस आपको जो भी अवसर मिले, उसे हाथ से निकलने न दें. आप मेहनत करेंगे तो बहुत अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को भी 2026 में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. बिजनेस की दृष्टि से भी नया साल उन्नतिदायक है. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. नौकरी में पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, प्रमोशन और ट्रांसफर की भी संभावना है. नए साल में सौंदर्य सामग्री, फैशन, इत्र, आभूषण या क्रिएटिव फील्ड के लोगों की उन्नति होगी.

मूलांक 6 वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी: नए साल में मूलांक 6 वालों को सरकार नौकरी मिलने का योग है. किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मेहनत में कमी न करें. समय अनुकूल होगा और आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है. जो लोग नया बिजनेस करना चाहते हैं तो शुभारंभ के लिए 2026 उनके लिए बेस्ट है. सरकारी काम से धन लाभ होगा. शेयर बाजार से भी लाभ मिलने की संभावना है. नए साल में आप विदेश यात्रा कर सकते हैं या विदेश में नौकरी मिल सकती है.

मूलांक 7 वालों को राजनीति में मिलेगी सफलता: नया साल 2026 मूलांक 7 वालों के लिए शुभ है. जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनको सफलता प्राप्त होगी. आपको कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है. समाज सेवा करने वालों को 2026 में कोई उपलब्धि मिलने की संभावना है. आप कोई ऐसा काम कर सकते हैं, जिससे समाज में आपका नाम होगा. करियर में लापरवाही से हानि होगी. किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो लगे रहें, नहीं तो सफलता मिलनी मुश्किल होगी. नए साल में कोई नया काम या बिजनेस बहुत सावधानी से करें.

मूलांक 8 वाले करियर में रहें सावधान!: मूलांक 8 वालों के लिए नया साल करियर की दृष्टि से संघर्षपूर्ण है. काम में रुकावटें आ सकती हैं, जॉब करने वालों का अपने सहकर्मियों या बॉस से झगड़ा या विवाद हो सकता है. लेकिन करियर में पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद रहेगी. आपको ध्यान रखना है कि छोटी बातों को प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाएं. कभी-कभी कुछ बातों को नजरअंदाज करने की भी जरूरत होती है.

मूलांक 9 वालों को बिजनेस में होगा अच्छा मुनाफा: बिजनेस करने वालों के लिए नया साल शानदार होगा. आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा, वहीं आपको कुछ बड़ी डील भी मिल सकती है. व्यापारी वर्ग नए साल से मुनाफे की उम्मीद कर सकता है. यदि आप नया बिजनेस या काम शुरू करना चाहते हैं तो यह साल अच्छा रहेगा, आपको सफलता प्राप्त होगी. नौकरीपेशा लोगों का वेतन बढ़ेगा, नई जॉब का अवसर प्राप्त होगी. सरकार के साथ काम या सरकारी नौकरी करने वालों को भी लाभ होगा.







