Last Updated:
Ank Jyotish Money Horoscope 2026: नए साल 2026 का शुभारंभ होने में कुछ दिन बचे हैं. नए साल के स्वामी ग्रह सूर्य हैं, जो ग्रहों के राजा हैं और उनका मूलांक 1 है. नए साल में मूलांक 1 वालों को बड़ा धन लाभ होगा और वे अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं. अंक ज्योतिष से जानते हैं कि नए साल में किन लोगों पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा? धन मामले में कैसा रहेगा नया साल 2026?

नए साल में मूलांक 1 पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा, पूरा होगा घर का सपना: नए साल के स्वामी ग्रह सूर्य हैं, जिनका नंबर 1 होता है. नया साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए धन और प्रॉपर्टी के मामले में शानदार होने वाला है. इन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. ये लोग नए साल में अपने लिए नया मकान खरीद सकते हैं, जो उनका काफी समय से सपना था. इस साल प्रॉपर्टी में निवेश से आपको बड़ा मुनाफा होगा. निवेश का कोई मौका मिलता है तो उस पर विचार कर सकते हैं. आपके लिए अचानक धन लाभ का संयोग है.

2026 में मूलांक 2 वालों को होगा बड़ा मुनाफा: मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. चंद्रमा से व्यक्ति के अंदर रचनात्मकता बहुत होती है. नए साल में मूलांक 2 वाले लोग क्रिएटिव फील्ड में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके धन अर्जित करेंगे. शेयर मार्केट, प्रॉपर्टी से आपको बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. जो लोग फाइनेंस से जुड़े हैं, उनको भी धन लाभ होगा. नए साल में आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. धन की कमी से परेशान नहीं होंगे.

नए साल में मूलांक 3 वालों को बड़ा धन लाभ: नए साल में मूलांक 3 वालों को कई प्रकार के सरप्राइज मिलेंगे. उसमें धन और आपका आय क्षेत्र भी शामिल है. इस साल में आपको अचानक धन लाभ होगा. अपका पुराना फंसा हुआ पैसा वापस मिलने से खुशी होगी. पिता की संपत्ति या ससुराल से आपको कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है. या उनके सहयोग से आप कोई मकान, दुकान या प्लॉट खरीद सकते हैं या निवेश कर सकते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

2026 में मूलांक 5 वालों की बढ़ेगी सैलरी: नए साल में मूलांक 5 वालों के धन में वृद्धि का संकेत है. जो लोग नौकरी करते हैं, उनकी सैलरी बढ़ने की उम्मीद है, वहीं बिजनेस करने वालों को मुनाफा होगा. हालांकि इस साल आप अपने और परिवार के सुख सुविधाओं का ख्याल रखेंगे. लग्जरी सामन और घर के साजसज्जा पर धन भी खर्च करेंगे. नए साल में आप माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी. धन की कमी नहीं होगी, आपके काम बनते जाएंगे. 2026 में आपकी संपत्ति में भी इजाफा होने की संभावना है. आप कोई अच्छी प्रॉपर्टी ले सकते हैं या निवेश कर सकते हैं.

नए साल में मूलांक 6 वाले होंगे मालामाल: नए साल 2026 में मूलांक 6 वालों को भी धन लाभ होगा. आपके स्वामी ग्रह शुक्र हैं, जो भौतिक सुख और सुविधाओं के दाता हैं. नए साल में आपके सुख में वृद्धि होगी. जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, वे अपनी बुद्धि पर विश्वास करें, दूसरों पर भरोसा करना ठीक नहीं होगा. निवेश से मुनाफा कमा सकते हैं.

मूलांक 9 वालों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस: नया साल 2026 मूलांक 9 वालों के लिए धन देने वाला होगा. इस साल आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप काफी अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे. 2025 की तुलना में 2026 में आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. आपकी बचत बढ़ सकती है, इससे आपका आर्थिक पक्ष मजूबत होगा. जो लोग पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहे थे, वे पैसा दे सकते हैं. अचानक धन लाभ होगा.







