Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Ank Jyotish 4 March 2025: मूलांक 4 और मूलांक 7 वालों के लिए दिन बेहद शुभ, हर काम में मिलेगी सफलता, मूलांक 2, 3 वाले लेन-देन करने से बचें, जानें आज का अंकफल


Last Updated:

Ank Jyotish 4 March 2025: आज 4 मार्च को मूलांक 1 वालों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा और किसी भी तरह की बहसबाजी से दूर रहें. मूलांक 4 वाले पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें, तभी सफलता मिलेगी. वहीं मूलांक 4 और मूल…और पढ़ें

अंक ज्योतिष: मूलांक 4 और मूलांक 7 वालों के लिए दिन बेहद शुभ, जानें आज का अंकफल

आज का अंक ज्योतिष 4 मार्च 2025

हाइलाइट्स

  • मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक, जानें कैसा रहेगा आज का दिन
  • मंगलवार का दिन इन मूलांक वालों के लिए शुभ
  • जन्मतिथि से जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक 1 के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, सोचे हुए काम पूरे होंगे. हालांकि, पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. जिद में आकर कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए. आपको स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा. नौकरी करने वाले कामकाज पर विशेष ध्यान दें अन्यथा अधिकारियों से बहसबाजी की आशंका बन रही है.

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक 2 के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है. कहीं भी पैसा निवेश करने से बचें अन्यथा पैसा फंसने की आशंका है. कोई चालाक व्यक्ति आपको अपनी बातों में उलझा सकता है इसलिए धन के मामले में समझदारी से काम लें. माताजी का स्वास्थ्य आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. ब्लड प्रेशर थोड़ा बिगड़ सकता है. भगवान शिव की आराधना करें.

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक तीन वालों का धन व्यय सामान्य से अधिक हो सकता है. व्यापार करने वाले भूलकर भी लेन देन करने से बचें अन्यथा आर्थिक हानि हो सकती है. घर में तनाव का माहौल हो सकता है, इसलिए सलाह है कि घर में गुरु का पाठ रखें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. मित्रों का पूरा साथ मिलेगा और कहीं बाहर भी घूमने जा सकते हैंय

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
अंक चार वालों को भाग्य का साथ मिलता नजर आएगा. आप आज बहुत सचेत मन से सोच पाएंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है. माता पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे और उनके साथ तीर्थयात्रा पर जाने की योजना भी बनाएंगे. अगर आपका स्वास्थ्य खराब है तो आज आपको राहत मिलती नजर आएगी. आज आपके कई लंबे समय से रुके हुए काम भी पूरे होते नजर आएंगे.

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक पांच वाले लोगों का बौद्धिक विकास काफी सराहनीय रहेगा. हालांकि आपकी प्लानिंग और वास्तविकता में थोड़ा अंतर रहेगा, जो आपको परेशान कर सकता है. अगर आप व्यापार में हैं, तो कोई नया और अच्छा रास्ता मिलने की पूरी संभावना है. धैर्य से सोचें और आगे बढ़ें. आपका बच्चा कोई सराहनीय काम कर सकता है.

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक छह वाले लोगों को पर्सनल लाइफ पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कामकाज और घरेलू मामलों में बैलेंस बनाकर चलें और परिजनों के लिए भी समय निकालें. समय रहते विशेषज्ञ से संपर्क करें और अपना इलाज शुरू करें. लव लाइफ वाले पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगें.

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपको अटके धन की प्राप्ति होगी और किसी पुराने निवेश से अच्छा रिर्टन मिलने की संभावना बन रही है. अगर आप नया बिजनस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा. रोजगार की तलाश करने वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे.

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक आठ वाले लोगों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आपके अपने ही फैसले आपको गलत साबित कर देंगे. हर काम में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. कोई आपका पैसा लेकर भूल जाएगा, इसलिए आज किसी को भी उधार देने से बचें. वाहन सावधानी से चलाना समझदारी की निशानी होगी, अन्यथा दुर्घटना होने की आशंका बन रही है.

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक 9 वाले लोगों को आज शांत रहने की कोशिश करनी चाहिए. अपने घर या कार्यस्थल पर बिजली के उपकरणों का विशेष ध्यान रखें. आपकी सोची-समझी नीतियां विफल हो सकती है, जिससे आप बहुत क्रोधित हो सकते हैं. जो आपके स्वास्थ्य को खराब करने का एक बड़ा कारण बन सकता है.

homeastro

अंक ज्योतिष: मूलांक 4 और मूलांक 7 वालों के लिए दिन बेहद शुभ, जानें आज का अंकफल

Hot this week

करेले का अचार रेसिपी और फायदे जानें, डायबिटीज़ में लाभकारी.

Food, हम सभी खाने का स्वाद बढ़ाने के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img