Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Annual Numerological Prediction 2025: नए साल का अंक ज्योतिष, जानिए मूलांक 1 से 9 तक के जातकों के लिए कैसा रहेगा 2025



Mulank 1 Rashifal 2025: मूलांक 1 वाले लोगों के लिए साल 2025 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन लेकर आने वाला है.यह वर्ष आपको नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित कर सकता है और अगर आप विवाह करना चाहते हैं तो यह साल उसके लिए अच्छा है. इस वर्ष आप अपनी मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होते देख पाएंगे साथ ही साथ रुके हुए काम भी आपके बनेंगे. यहां पढ़ें मूलांक 1 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 2 Rashifal 2025: मूलांक 2 वाले लोगों के लिए यह नव वर्ष 2025 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, आय, पराक्रम, सुख, संतान, शिक्षा, अध्ययन, दांपत्य जीवन, प्रेम संबंध, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन लेकर आने वाला है.है. भाई बंधुओं के साथ आपके रिश्ते बिगड़ने न पाए इस बात की भी कोशिश जरूरी रहेग.पड़ोसियों के साथ भी आपके संबंध अच्छे बने रहें, इस बात का प्रयास जरूरी रहेगा. भूमि, भवन और वाहन से संबंधित मामलों में भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी. यहां पढ़ें मूलांक 2 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 3 Rashifal 2025 : वर्ष 2025 का मूलांक 9 होगा, 9 अंक का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है. साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है. 3 मूलांक का स्वामी ग्रह बृहस्पति को माना गया है.करियर, सफलता, धन एवं नौकरी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो तीन मूलांक के लोगों के लिए यह वर्ष उत्तम वर्ष के रूप में साबित होगा. क्योंकि वर्ष भर मंगल का सकारात्मक प्रभाव प्राप्त होने के साथ-साथ देव गुरु बृहस्पति का भी साथ प्राप्त होगा. इसलिए वस्त्र व्यवसाय, भोजनालय, होटल, धर्म एवं धार्मिक क्षेत्र, अध्यापन क्षेत्र, कानूनी सलाहकार, चिकित्सा कार्य, अभिनय, पुलिस विभाग, जलीय व्यापार, ऊर्जा क्षेत्र साथ-साथ विदेशी व्यापार के से भी संबंध स्थापित हो सकता है तथा अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. यहां पढ़ें मूलांक 3 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 4 Rashifal 2025 : 4 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 दिनांक को हुआ है. उनके लिए यह वर्ष आकस्मिक रूप से उतर एवं चढ़ा के रूप में प्रभाव स्थापित कर सकता है. वर्ष 2025 का मूलांक 9 होता है. 9 अंक का स्वामी मंगल को माना जाता है. मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है. वर्ष 2025, 4 मूलांक वाले लोगों के लिए तीव्र सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव स्थापित करने वाला है.परिवार के सदस्य का व्यवहार आपके प्रति अनुकूल नहीं रहेगा,परिवार में तनाव बनेगा, लेकिन आपका ईमानदारी का स्वभाव आपके परिवारिक रिश्ता जुड़ने में अहम भूमिका रहेगी. इस समय परिवार का आर्थिक स्थति अनुकूल नहीं रहेगा. यहां पढ़ें मूलांक 4 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 5 Rashifal 2025: साल 2025 में आप पर मुख्य रूप से 5, 9, 1, 4 और 5 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा यानी की अंक 9 के अलावा बाकी के अंक आपके लिए पूरा समर्थन दे रहे हैं. स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में इस वर्ष आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने चाहिए. विशेषकर यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हैं. आप अपने व्यापार व्यवसाय को और ज्यादा विस्तार दे सकेंगे या फिर इस वर्ष आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकेंगे.इस वर्ष आप जॉब में उन्नति करेंगे. विदेश जाने का सुअवसर प्राप्त होगा. जून से अगस्त के मध्य पदोन्नति या जॉब चेंज के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में वृद्धि होगी. इस वर्ष कई प्रकार व कई स्रोतों से धन मिलेगा. यहां पढ़ें मूलांक 5 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 6 Rashifal 2025 : वर्ष 2025 आपका करियर बहुत शानदार रहेगा. फरवरी से अप्रैल के मध्य सफलता मिलेगी. सितम्बर से नवम्बर और मई से जुलाई के मध्य विदेश जाने की प्रबल संभावना है. जून से सितम्बर के मध्य पदोन्नती या जॉब चेंज के अवसर प्राप्त होंगे. 2025 में मंगल के प्रभाव से 6 मूलांक के लोगों में मानसिक रूप से आत्मविश्वास में अस्थिरता और उलझन में वृद्धि हो सकती है, जिससे फैसले लेने में दिक्कत हो सकती है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से फेफड़ों की समस्या, धातु क्षीणता, नर्वस सिस्टम में कमजोरी, मूत्र रोग, कफ जनित रोग, कब्ज, जुकाम, सर्दी, खांसी, और एलर्जी की समस्याएं बीच-बीच में परेशान कर सकती हैं. यहां पढ़ें मूलांक 6 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 7 Rashifal 2025 : अंक 07 का स्वामी ग्रह केतु है. जिस जातक का जन्म किसी भी माह तथा वर्ष में 07, 16 या 25 को हुआ है वो अंक 07 के जन्मांक के प्रभाव में आएंगे. शनि, शुक्र तथा बुध इसके परम मित्र है. अंक 08, 04, व 06 इसके सबसे प्रिय मित्र अंक है. 2025 का अंक 09 है. 09 का स्वामीग्रह मंगल है. केतु, बुध शनि व शुक्र का मित्र है. ऐसे जातक का शुभ रत्न गोमेद है. यह साल आपको बहुत कुछ सिखाने का काम कर सकता है. हालांकि कई बार सीख तब मिलती है जब कुछ चीजें बिगड़ जाती हैं या कुछ चीजें बिछड़ जाती है लेकिन इस साल बिगड़ते बिगड़ते चीज सुधर जाएगी और बिछड़ते बिछड़ते लोग यह चीजें वापस मिल जाएगी. इसीलिए हम इस वर्ष को उपलब्धिदायक किंतु सीख देने वाला कह रहे हैं. यहां पढ़ें मूलांक 7 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 8 Rashifal 2025 : अंक 8 को शनि का अंक माना गया है. ऐसे में आप पर शनि ग्रह का विशेष प्रभाव रहेगा. फलस्वरूप आपके भीतर धैर्य धारण करने की पर्याप्त क्षमता रह सकती है. हालांकि 8 का अंक किन अंकों से मिलकर बना है इस बात पर भी आपका स्वभाव निर्भर करेगा. जैसे कि आप किसी महीने की 8 तारीख को पैदा हुए हैं या फिर 17 या 26 तारीख को. अंक ज्योतिष 2025 के अनुसार, आप पर मुख्य रूप से 8, 9, 1, 7 और 5 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा. यानी कि इस वर्ष अंक 1 आपके लिए शत्रुवत परिणाम दे सकता है. वहीं अंक 8 आपके लिए काफी अनुकूल परिणाम देना चाहेगा. बाकी के अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं. इस तरह से हम पाते हैं कि छोटे-मोटे व्यवधान के बाद इस वर्ष सामान्य तौर पर आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. यहां पढ़ें मूलांक 8 का सम्पूर्ण वर्षफल

Mulank 9 Rashifal 2025 : अंक ज्योतिष के अनुसार, आने वाला साल 2025 मूलांक 9 के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है.इस साल मंगल ग्रह की विशेष कृपा इन जातकों पर बनी रहेगी, जिससे इनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.जैसा कि हम जानते हैं, हर साल का एक मूलांक होता है.उदाहरण के लिए 2024 का जोड़ 8 होता है इसलिए इसका मूलांक 8 है, ठीक वैसे ही वर्ष 2025 का जोड़ 9 होता है, और 9 मूलांक का स्वामी मंगल ग्रह होता है.मंगल ग्रह को शक्ति, साहस और ऊर्जा का कारक माना जाता है.ऐसे में मंगल ग्रह का वर्ष 2025 में मूलांक 9 के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. यहां पढ़ें मूलांक 9 का सम्पूर्ण वर्षफल

Hot this week

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img