Ashtami Shradh 2024: आज पितृ पक्ष में अष्टमी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा. अष्टमी तिथि पर उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि को परलोक सिधार जाते हैं. पितृ पक्ष में हमारे पितृ स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर आते हैं और हमें आशीर्वाद देते हैं. पितृ पक्ष में यदि श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण विधिवत किया जाए तो दिवंगत आत्माओं को शांति मिलती है और वे सुखी संतुष्ट होकर लौट जाते हैं.अष्टमी तिथि के देवता भगवान रुद्र हैं और इस तिथि को भगवान सदाशिव या रुद्रदेव की पूजा से ज्ञान और कांति की प्राप्ति होती है, साथ ही सारे कष्ट और रोग दूर होते हैं. कृष्ण पक्ष की अष्टमी में भगवान शिव का पूजन करना उत्तम माना गया है. पितृ पक्ष का अष्टमी श्राद्ध बुधवार को है. इस दिन जितिया व्रत भी है, जो जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी प्रसिद्ध है. आज अश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, वरीयान योग, कौलव करण, मिथुन राशि में चंद्रमा है. अष्टमी तिथि, तिथि क्रम में नंबर 8 पर आती है इसलिए इसका मूलांक 8 होता है. हिंदू पंचांग में, महीने में आने वाली आठवीं तिथि को अष्टमी कहते हैं. यह तिथि महीने में दो बार आती है – पूर्णिमा के बाद और अमावस्या के बाद. पूर्णिमा के बाद आने वाली अष्टमी को कृष्ण पक्ष की अष्टमी और अमावस्या के बाद आने वाली अष्टमी को शुक्ल पक्ष की अष्टमी कहते हैं. अष्टमी तिथि बुधवार 25 सितंबर, 2024 को दोपहर 12:41 तक रहेगी.
यह भी पढ़ें: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय
मूलांक 8 का इस तिथि से होता है गहरा संबंध
अष्टमी तिथि भी 8 मूलांक की तिथि है. इसलिए जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 शनि का प्रतिनिधित्व करता है, इस भौतिक जीवन में किसी भी व्यक्ति को नौकरी, व्यापार आदि बहुत आवश्यक है और यह सब शनिदेव से प्राप्ति होती है. इन सबकी पूर्ति अंकज्योतिष में अंक 8 से होगी. पितृ पक्ष में अष्टमी के दिन मूलांक 8 वालों को करने चाहिए कुछ उपाय, जिससे उनके कुंडली में पितृ दोष की शांति हो सके एवं उनका भाग्योदय हो सके.
यह भी पढ़ें: Body Builder yoga: जन्म कुंडली के ये राजयोग बनाते हैं बॉडी बिल्डर..! ज्योतिष से जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें
मूलांक 8 वालों को ये करना चाहिए उपाय
पंचबलि कर्म के साथ ब्राह्मणों को भोजन कराना और उनको कच्चे अनाज का दान करना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु के गोविंद स्वरूप की पूजा करनी चाहिए और उसके बाद गीता के आठवें अध्याय का पाठ करना चाहिए. साथ ही, पितृ मंत्र का जाप कर क्षमा याचना करना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 07:58 IST