Saturday, September 27, 2025
33 C
Surat

ashwin saptami tithi on sunday ravi yog and sarvartha siddhi yog raviwar puja vidhi Astrological remedies for Sunday | शुभ योग में रविवार के दिन कर लें ये छोटे छोटे से 2 काम, हर इच्छा होगी पूरी और मिलेगा विशेष फल


Last Updated:

Astro Tips For Sunday: सप्तमी तिथि को रविवार का दिन है और यह दिन ग्रहों के राजा सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. इस दिन अगर आप शुभ योग में ये कार्य करते हैं तो कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और शुभ फल की प्राप्ति होगी.

शुभ योग में रविवार के दिन कर लें ये छोटे छोटे से 2 काम, हर इच्छा होगी पूरी

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रविवार को पड़ रही है और इस दिन मां दुर्गा की छठवीं शक्ति माता कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाएगी. रविवार की वजह से इस दिन ग्रहों के राजा सूर्यदेव की पूजा अर्चना की जाएगी. मान्यता है कि सूर्यदेव की पूजा करने से कुंडली में सूर्यदेव की स्थिति मजबूत होती है और मान-सम्मान और यश में अच्छी बढ़ोतरी होती है. रविवार को बन रहे शुभ योग में अगर आप कुछ विशेष कार्य करते हैं तो आपको जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी और सूर्यदेव की कृपा हमेशा बनी रहेगी. आइए जानते हैं रविवार के दिन शुभ योग में क्या करें…

रविवार का पंचांग
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह के 4 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा 29 सितंबर को सुबह के 3 बजकर 55 मिनट तक वृश्चिक राशि में रहेंगे. इसके बाद धनु राशि में गोचर करेंगे.

रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग
सर्वार्थ सिद्धि ज्योतिष में एक बेहद शुभ योग है, जो किसी विशेष दिन एक विशिष्ट नक्षत्र के मेल से बनता है. मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं और व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है. इसका मुहूर्त 29 सितंबर की सुबह 3 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर सुबह के 6 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.

रविवार को रवि योग
रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है. यह तब बनता है, जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.

रविवार व्रत पूजा विधि
अग्नि और स्कंद पुराणों के अनुसार, रविवार के दिन व्रत रखने से सुख, समृद्धि, आरोग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है. व्रत को आप किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के पहले रविवार से शुरू कर सकते हैं. यह व्रत विशेष रूप से उन लोगों के लिए फलदायी है जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर है. व्रत शुरू करने के लिए आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें, उसके बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें, फिर व्रत कथा सुनें और सूर्य देव को तांबे के बर्तन में जल भरकर उसमें फूल, अक्षत और रोली डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

रविवार को करें इन चीजों का दान
इसके अलावा रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने और सूर्य देव के मंत्र ऊँ सूर्याय नमः या ऊँ घृणि सूर्याय नमः का जप करने से भी विशेष लाभ मिलता है. रविवार के दिन गुड़ और तांबे के दान का भी विशेष महत्व है. इन उपायों को करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता मिलती है. एक समय भोजन करें, जिसमें नमक का सेवन न करें और व्रत का उद्यापन 12 व्रतों के बाद किया जाता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शुभ योग में रविवार के दिन कर लें ये छोटे छोटे से 2 काम, हर इच्छा होगी पूरी

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img