Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

Astro Tips For Money: इन आदतों से इंसान हो जाता है कंगाल, अभी नहीं सुधरे तो हालात हो जाएंगे बेकाबू


Astro Tips For Money : लोगों को अक्सर आर्थिक रूप से कठिनाइयों का सामना करते हुए देखा जाता है. बहुत सी पूजा पाठ और उपाय करने के बाद भी लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे लोगों को पता ही नहीं होता है कि जाने अनजाने में उनके द्वारा कुछ ऐसे कार्य किया जा रहे हैं, जिनकी वजह से उनके जीवन में आर्थिक कठिनाइयां बनी हुई है. आज हम आपको ज्योतिष और वास्तु के कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं. जिनकी वजह से लोगों में आर्थिक संकट बने रहते हैं. आइये इन संकेतों के बारे में जानते हैं.

1. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने पर्स में किसी मृत व्यक्ति का फोटो यादगार के स्वरूप रख लेते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है और वास्तु दोष लगता है.

2. यदि आपके घर में बार-बार चमगादड़ उड़ रहे हैं तो यह आपकी आर्थिक दृष्टिकोण से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.

Devraha Baba: कौन थे 500 वर्ष जीने वाले चमत्कारी संत देवरहा बाबा, जिन्होंने इंदिरा गांधी को दिया हाथ का पंजा! जानें रोचक किस्सा

3. जब भी आप अपने स्वयं कक्षा में जाएं तो सोने से पहले कभी भी नोटों को ना जीने इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ता है.

4. दिखावे और घमंड के चलते लोग अपनी कमाई का अक्सर दूसरों के सामने बार-बार जिक्र करते हैं ऐसा करने से आपकी कमाई के स्रोत धीरे-धीरे बंद होना शुरू हो जाते हैं.

5. लोगों के द्वारा अक्सर खाना खाने के बाद अपनी थाली में हाथ धो देने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.

6. भोजन खाने के पक्ष अथवा किसी भी तरह से झूठ हाथों को सिर पर फेरने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.

7. होटल बिल, बस के टिकट अथवा बिजली के बल आदि को लोग अपने पर्स में रख लेते हैं. नोटों के साथ ऐसे पुराने बल रखने से धन हानि शुरू हो जाती है.

8. संध्या बेला में लोग अक्सर घरों में सोते हुए मिलते हैं. ऐसे लोग जीवन में अवसरों को खोते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर बने रहते हैं.

Pyrite Gemstone: घर में रखें ये जादुई पत्थर, जो रातोंरात बदल देगा आपकी किस्मत, करोड़पति बनते नहीं देर लगेगी!

9. अक्सर देखा गया है कि लोग अपने दांतों से उंगलियों के नाखूनों को चबाते हैं. ऐसा करने से उन्हें शनिदेव द्वारा अनिष्ट फल मिलना शुरू हो जाते हैं.

10. गाय को लात मारना बहुत बड़ा पाप माना जाता है. गाय को मां का दर्जा प्राप्त है साथ ही माना जाता है कि गाय के अंदर सभी 33 कोटि देवी देवताओं का वास है. ऐसा करने से आपको भयंकर कंगाली भोगनी पड़ती है.

11. घरों में अक्सर लोगों द्वारा टूटा हुआ शीशा और गंदे मैले कंघे का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति का शुक्र ग्रह खराब होता है साथ ही वस्तु दोष सक्रिय हो जाता है, और जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img