Wednesday, November 12, 2025
29 C
Surat

Astrological Remedy: बार-बार एक्सीडेंट और लम्बी बीमारी से जूझ रहा है पर‍िवार? करें ये आसान उपाय! तुरंत होगा लाभ


Last Updated:

Chay Patti (Tea Leaves) ke Totke : चाय पत्ती के उपायों से शनिदोष, साड़े-साती, दुर्घटनाओं और बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है. शनिवार को चाय दान, सोमवार को मेहमान को चाय, शुक्रवार को पौधों में चाय डालने से लाभ हो…और पढ़ें

बार-बार एक्सीडेंट और लम्बी बीमारी से मुक्ति के लिये करें ये आसान उपाय

हाइलाइट्स

  • शनिवार को चाय पत्ती का दान करें शनिदोष से मुक्ति मिलेगी.
  • सोमवार को मेहमान को चाय पिलाने से सौभाग्य बढ़ता है.
  • शुक्रवार को पौधों में चाय डालने से ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है.

Chay Patti (Tea Leaves) ke Totke : ज्योतिष शास्त्र में दान और टोटकों का बहुत अधिक महत्व होता है. हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी समस्या की वजह से परेशान रहता है. दर-दर भटकने के पश्चात भी उसकी समस्याओं का निदान नहीं हो पता है. आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हैं जिससे आपके अतिशीघ्र आपकी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. इन उपायों को करने के लिए आपको किसी विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि यह सामग्री आपके घर में ही किचन के अंदर मौजूद है. जी हां हम किचन में मौजूद चाय की पत्ती के बारे में चर्चा कर रहे हैं.आईये विस्तार से जानते हैं कि चाय पत्ती के ऐसे कौन से प्रयोग हैं जिन्हें करके आपको तमाम ग्रह दोष और समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

शनि गोचर 2025: इस राशि के जातक हो जाएं सावधान ! शुरू होने वाला है साढ़ेसाती का फेर, जानें ज्योतिष उपाय

सौभाग्य की प्राप्ति : यदि सोमवार के दिन आपके घर पर कोई मेहमान आता है तो उसे चाय पिलाने से आपके जीवन में सुख,समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है. इतना ही नहीं आपको शुभ परिणाम प्राप्त होना शुरू हो जाते हैं.

शनि दोष से मुक्ति : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन चाय की पत्ती का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं एवं शनिदोष, साडेसाती और शनि देव की ढईया आदि से मुक्ति मिल जाती है. यदि आपकी जन्म कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में उपस्थित है तो शनिवार के दिन किसी मजदूर अथवा नौकर को चाय पिलाने से आपको लाभ हो सकता है.

पौधों में डालें चाय : यदि चाय पत्ती को किसी पौधे में डालते हैं तो इससे आपको सभी प्रकार के ग्रह दोष से छुटकारा मिल जाता है साथ ही पौधों को भी खाद के रूप में चाय पत्ती मिलती है. चाय पत्ती केवल शुक्रवार के दिन पौधों में डालने से ही शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है.

Cow Tail Benefits: गाय की पूंछ के बाल से दुर्भाग्य, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! जानें इससे होने वाले दूसरे लाभ

दुर्घटनाओं से मुक्ति : यदि आप बार बार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तो चाय पत्ती के पाउडर को मस्तक पर लगाना शुरू कर दें. इससे आपको दुर्घटना में लाभ मिलेगा.

रोगों से मिलेगी मुक्ति : किसी भी बुधबार के दिन थोड़ी सी चायपत्ती को एक कपड़े में बांध कर बहते हुए पानी में डालने से बीमारियों में लाभ मिलता है. ऐसी कोई बीमारी जो लंबे समय से है उसमें आराम मिल जाता है.

homeastro

बार-बार एक्सीडेंट और लम्बी बीमारी से मुक्ति के लिये करें ये आसान उपाय

Hot this week

what to cook in electric kettle। इलेक्ट्रिक केटल उपयोग तरीके

Electric Kettle Uses: आज के वक्त में हर...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img