Saturday, November 22, 2025
29 C
Surat

Ayodhya Deepotsav: 25 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी, 10 लाख दीयों के आर्डर पर कुम्हार बोले- सीएम योगी मेरे लिए भगवान


अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस साल के दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जिसको लेकर अवध विश्वविद्यालय ने भी सभी तैयारियां पूरी कर लिया है. इस बार के लिए उत्सव में लगभग 32,000 से ज्यादा वॉलिंटियर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. दूसरी तरफ अयोध्या का भव्य दीपोत्सव ने कुम्हारों की जीवन शैली ही बदल दी है.

7 साल से बढ़ता जा रहा है आर्डर
बीते 7 सालों में लगातार बड़ी संख्या में दीपक बनाने का आर्डर अयोध्या के कुम्हारों को मिलता है, जो अयोध्या के कुम्हार परिवारों के जीवन स्तर में तो सुधार करता ही है. साथ ही उनकी आय के संसाधन को भी बढ़ा रहा है. इसको लेकर अब अयोध्या के कुम्हार कहते हैं कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा मुख्यमंत्री बने रहें. क्योंकि उनके कार्यकाल में उन्होंने जो हमारे लिए किया वह किसी ने नहीं किया.

कुम्हारों ने सीएम योगी को बताया भगवान
अयोध्या के कुम्हारों ने कहा कि हमारे लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान हैं. अयोध्या के कुम्हारों को इस साल 10 लाख दीपक बनाने का आर्डर मिला है, जो कि उनके लिए आय का एक अच्छा स्रोत है. हर साल उनकी अच्छी आय होती है और उन्हें इस आय की आशा भी रहती है.

राम नगरी में जलाए जाएंगे 25 लाख दीपक
अयोध्या के कुम्हारों ने कहा कि वह पूरे तन, मन, और धन से दीपक बनाएंगे और इस बार दीपोत्सव बेहद खास और भव्य होगा. क्योंकि भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. इस बार 8वां दीपोत्सव में 25 लाख दीपक जलाकर विश्व कीर्तिमान बनाने का प्रयास है. जिसको लेकर लगभग 30 लाख दीपक अयोध्या के घाटों पर जलाए जाने हैं.

कुम्हारों को मिला 10 लाख दीयों का आर्डर
कुम्हार राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर उन लोगों की तैयारी बहुत तेजी से चल रही है. हम लोगों को 10 लाख दीपक बनाने का ऑर्डर भी मिल गया है. ऑर्डर मिलने के बाद काम और तेजी से चल रहा है. जैसे ही 10 लाख का आर्डर हम पूरा कर देंगे. वैसे ही हमें और ऑर्डर भी मिलेगा. हर बार दीपोत्सव में लाखों की दिया हम लोग बनाते हैं जिससे हम लोगों के व्यापार में बढ़ोतरी भी होती है.

हर साल दीपोत्सव होता जा रहा है भव्य
कुम्हारों ने बताया कि इससे उनका इनकम भी बढ़ता है. इस बार भी दीपोत्सव में रिकॉर्ड बनाया जाएगा. हम लोग चाहते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही रहें. क्योंकि योगी आदित्यनाथ जब से मुख्यमंत्री बने हैं. तब से अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन होता है और हम लोगों के व्यापार में वृद्धि भी होती है.

वहीं, दूसरी तरफ पुनवासी प्रजापति ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है. हम लोगों को ऑर्डर भी मिल गया है. हम लोग दीपक भी बना रहे हैं. दीपोत्सव के दौरान हम लोगों का व्यापार भी अच्छे से चलता है. हर साल अच्छा मुनाफा भी होता है. हम लोगों के लिए योगी जी किसी भगवान से कम नहीं हैं.

Hot this week

Topics

Why Krishna Krishna is not chanted। कृष्ण-कृष्ण क्यों नहीं बोलते

Hindu Chanting Traditiong: नाम जाप को हिंदू धर्म...

Traditional Thai massage। थाई मसाज सबसे रिलैक्सिंग थेरेपी

Thai Massage Benefits: थाईलैंड, अपने खूबसूरत बीच, नाइट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img