Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

Ayodhya News: नवरात्रि में प्रभु राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली में उमड़ी आस्था, लाखों भक्तों ने किया दर्शन


Last Updated:

Ayodhya News: राम मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर देवकाली के पास बड़ी देवकाली माता का मंदिर स्थित है जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते हैं. लेकिन नवरात्रि के दौरान यहां पर संख्या हजारों और लाखों में हो जाती है.

पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के दिनों में माता रानी की पूजा आराधना करने से कई गुना फल की प्राप्ति भी होती है. ऐसी स्थिति में मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में भी कई मंदिर प्राचीन और ऐतिहासिक है. ऐसे ही एक देवी मंदिर के बारे में आज हम आपको विस्तार से इस रिपोर्ट में बताएंगे. जहां आज भी प्रभु राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली माता की पूजा आराधना की जाती है.

वैसे तो राम मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर देवकाली के पास बड़ी देवकाली माता का मंदिर स्थित है जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते हैं. लेकिन नवरात्रि के दौरान यहां पर संख्या हजारों और लाखों में हो जाती है. माता रानी के भक्त माता रानी के दर्शन कर भाव विभोर भी होते हैं.अपने पुण्य को भी अर्जित करते हैं. पौराणिक मान्यता के मुताबिक मां बड़ी देवकली मंदिर को भगवान रामचंद्र के पूर्वज महाराज रघु ने बनवाया था. त्रेता युग में जब प्रभु राम का जन्म हुआ था तो माता कौशल्या पूरे परिवार के साथ बड़ी देवकली मंदिर में माता रानी की पूजा आराधना करनी जाती थी. यहां मांगी गई सभी मुरादे भी पूरी होती है.कोई खाली हाथ नहीं रहता.

कुलदेवी नवरात्रि में पहुंचते हैं लाखों भक्त
साल के दो नवरात्रि में लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं. विशेष पूजा आराधना होती है.आरती की जाती है नवरात्रि में सिद्धि प्राप्त करने के लिए मां बड़ी देवकली मंदिर की विशेष तरह से पूजा आराधना भी होती है मंदिर के पुजारी गौरव पाठक ने बताया कि यह मंदिर प्रभु राम की कुलदेवी का मंदिर है. यहां पर माता कौशल्या प्रभु राम को दर्शन पूजन कराने आती थी यहां पर एक ही शीला में तीन माता विराजमान है. माता सरस्वती माता काली और मां सरस्वती नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष पूजा आराधना पर की जाती है.माता रानी सभी मनोकामना पूरी करती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में प्रभु राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली में उमड़ी आस्था, जानें मान्यता

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img