Home Dharma Ayodhya News: राम कथा संग्रहालय में उड़ते हुए दिखेगा पुष्पक विमान, जल्द...

Ayodhya News: राम कथा संग्रहालय में उड़ते हुए दिखेगा पुष्पक विमान, जल्द ही श्रद्धालु करेंगे दर्शन

0


अयोध्या: राम नगरी अयोध्या आने वाले भक्तों को अब राम मंदिर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में प्रभु राम से जुड़े म्यूजियम के भी दर्शन करने का जल्द ही मौका मिलेगा. राम मंदिर ट्रस्ट अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का निर्माण तेजी से करवा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में अब राम भक्तों को उड़ते हुए पुष्पक विमान के भी दर्शन करने को मिलेंगे. इसके लिए एक गैलरी बनाई जाएगी.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव बोले
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है, जिसमें भगवान के विभिन्न भाषा शैली पर रचित रामायण और रामचरितमानस के साथ-साथ भगवान की लीलाओं को संकलित किए जाने की योजना है.  इसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि रामायण क्षेत्रीय और प्रांतीय भाषा में भी राम कथा संग्रहालय में रखी जाएगी.

राम कथा संग्रहालय की हो रहा निर्माण
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि आज जो मुस्लिम देश हैं, जहां पर राज्य और सत्ता बहुमत में इस्लाम की है वहां भी श्री राम के अनुयाई हैं. वहां पर भी  राम के लीलाओं का मंचन होता है. इंडोनेशिया में बाली भारत के बाहर राम किस रूप में कहां-कहां हैं. इसको अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में सुरक्षित रखे जाने की योजना है.

संग्रहालय में रखा जाएगा राम मंदिर का इतिहास
इसके अलावा नट कठपुतली और तमाम राम के खेल खिलौने और उनके जीवन पर आधारित प्रसंग को भी अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में जगह दी जाएगी. राम मंदिर के विवाद के इतिहास को भी राम कथा संग्रहालय में सुरक्षित रखे जाने की योजना है, जिसमें लगभग 25 से 3000 दस्तावेज हैं. इसका डिजिटाइजेशन किया जाएगा और 1992 से लेकर के अब तक के इतिहास को उसमें सुरक्षित रखा जाएगा, जिसमें भगवान के परिषर की खुदाई के दरमियान निकले हुए अवशेषों का भी जिक्र किया जाएगा.

मुस्लिम देश भी हैं भगवान राम के अनुयायी
इतना ही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि भारत के बाहर भी राम हैं. आज जो मुस्लिम देश हैं. जहां की सत्ता और बहुमत इस्लाम का अनुयाई है. वहां भी कभी ना कभी राम थे. वहां पर आज भी प्रभु राम के लीलाओं का मंचन होता है, जिसमें इंडोनेशिया बाली भारत के बाहर राम किस रूप में कहां-कहां हैं. इसका यहां संग्रहालय बनाया जाएगा

इसके अलावा नट कठपुतली का खेल वह राम को दिखाते हैं. उनके यहां पर दर्शन हो यह हमारी योजना का हिस्सा है. हमारी चिंतन का एक भाग है, कभी कोई पुष्पक विमान भी था. उसकी भी कल्पना को यहां साकार किया जाएगा. बच्चों और बड़ी आयु के लोगों को यह अच्छा भी लगेगा.

मुकदमे की सारी फाइलों का होगा संग्रहालय
चंपत राय ने बताया कि लंबे समय तक राम मंदिर में मुकदमा चला. मुकदमे का डॉक्यूमेंट भी है. अगर कोई वकील है, कोई इतिहास का छात्र है, तो उस डॉक्यूमेंट की बारीकियों में जा सकता है, तो उसका भी संग्रहालय यहां पर बनाया जाएगा, जहां अदालत के कागज हैं जिसमें से 25 से 30000 दस्तावेज हैं उसका भी डिजिटाइजेशन किया जाएगा.

बता दें कि जून 1992 दिसंबर 1992, 2003, 2021 में जमीन से बहुत कुछ मिला है. वह सब सुरक्षित रखा गया है. इसमें से किन चीजों को निकाला जा सकता है. उसको भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version