अयोध्या: मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में एक बार फिर महा उत्सव की तैयारी चल रही है. यह महा उत्सव प्रभु राम के भव्य मंदिर में एक साल विराजमान होने के मौके पर मनाया जाएगा. प्रभु राम बीते 22 जनवरी को भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे और विराजमान होने को एक साल पूरे होने वाले हैं. इसके उपलक्ष्य में राम मंदिर ट्रस्ट प्रभु राम के पहले वर्षगांठ को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी में जुट गया है.
इस तारीख को मनाया जाएगा पहला वर्षगांठ
हिंदी तिथि के अनुसार इस साल 11 जनवरी को पौष माह की द्वितीया तिथि पड़ रही है. इस तिथि के दिन साल 2024 में प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए थे, जिसके बाद अब 10 जनवरी 11 जनवरी और 12 जनवरी इन तीन दिनों तक अयोध्या में प्रभु राम का पहला वर्षगांठ मनाया जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हो रही है तैयारी
ऐसे में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी की गई है, जो एक दिन पहले शुरू होगा और एक दिन बाद तक चलेगा. ऐसे में 10 जनवरी से भगवान के प्राण प्रतिष्ठम महोत्सव के वार्षिक उत्सव शुरू किया जाएगा, जिसमें रामाचा का पाठ वेद का पारायण रामचरितमानस का पाठ यज्ञ अलग-अलग तरीके के धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे.
भगवान के भव्य मंदिर में विराजमान होने के इस वार्षिक उत्सव को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जाएगा. इतना ही नहीं खास बात यह भी है कि इस तीन दिवसीय महा उत्सव में आम श्रद्धालु भी कैसे शामिल हो. इस पर राम मंदिर ट्रस्ट विचार विमर्श भी कर रहा है.
रामचरितमानस का होगा पाठ
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने बताया कि प्रभु राम के पहले वर्ष गांठ को राम मंदिर ट्रस्ट प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाएगा. इसके लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे. जहां तीन दिनों में यज्ञ होगा. साथ ही वेद पाठ और रामचरितमानस का पाठ होगा. जहां प्रभु राम का अभिषेक किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 09:07 IST