Last Updated:
अयोध्या में रामनवमी की तैयारी पूरी हो गई है. राम मंदिर ट्रस्ट भव्यता से मना रहा है. वैज्ञानिकों ने सूर्य तिलक का ट्रायल किया. 6 अप्रैल को 12 बजे सूर्य किरण प्रभु राम का तिलक करेगी.
ayodhya ram navami
हाइलाइट्स
- अयोध्या में रामनवमी की तैयारी पूरी हुई.
- 6 अप्रैल को सूर्य किरण प्रभु राम का तिलक करेगी.
- इसरो वैज्ञानिकों ने सूर्य तिलक का ट्रायल किया.
Ayodhya Ram Navami: अयोध्या में रामनवमी की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह दूसरी रामनवमी है जिसे राम मंदिर ट्रस्ट भव्यता से मना रहा है. रामनवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे भगवान सूर्य प्रभु राम का तिलक करेंगे. इसके लिए देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक अयोध्या पहुंच चुके हैं और उन्होंने राम मंदिर में सूर्य तिलक का ट्रायल भी किया है. भगवान राम के मस्तक पर सूर्य किरण पड़े, इसके लिए तैयारी की जा रही है.
भगवान राम के जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक की तैयारी
भारत के वैज्ञानिक अयोध्या आ चुके हैं और भगवान राम के जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक की तैयारी में लगे हैं. पिछले वर्ष अस्थाई तौर पर भगवान के ललाट पर रामनवमी के दिन सूर्य तिलक किया गया था, और अब मंदिर पूर्णता की ओर है, इसलिए स्थाई व्यवस्था की जा रही है. आगामी 20 सालों तक भगवान सूर्य प्रभु राम का रामनवमी के दिन तिलक करेंगे, ऐसी व्यवस्था पूरी कर ली गई है.
सूर्य भगवान राम के मस्तक पर तिलक करेंगे
भगवान के जन्मोत्सव पर सूर्य भगवान राम के मस्तक पर तिलक करेंगे. यह लगभग 20 वर्षों तक जारी रहेगा. राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, आज ट्रायल के तौर पर 1 मिनट के लिए राम लला के मस्तक पर सूर्य की किरण पड़ी थी. रामनवमी पर यानी 6 अप्रैल को भगवान के मस्तक पर सूर्य की किरण तिलक करेगी और लगभग 4 मिनट तक सूर्य किरण का दौर चलेगा. इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है. भारत के वैज्ञानिक राम मंदिर परिसर में भगवान राम के सूर्य तिलक की तैयारी कर रहे हैं.
रामनवमी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी
श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामनवमी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसरो के वैज्ञानिक भी इस कार्य में लगे हैं. ट्रायल हो रहा है और 12:00 बजे सूर्य तिलक 4 मिनट तक होगा.