Wednesday, November 5, 2025
25 C
Surat

Baba Vanga predictions। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी


Last Updated:

Baba Vanga predictions 2025: बाबा वेंगा को “बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि उनमें भविष्य देखने की अनोखी शक्ति थी. उन्होंने कई बड़े ऐतिहासिक घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और वैज्ञानिक खोजों की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 में इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत!बाबा वेंगा की भविष्यवाणी राशियों के लिए!

Baba Vanga predictions 2025: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा दुनिया में चर्चा का विषय बनी हैं. उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं हैं, जिस कारण उनकी भविष्यवाणियों को कभी भी हल्के में नहीं लिया जाता है, न ही नजरअंदाज किया जाता है. बाबा वेंगा जिनका निधन 1996 में हुआ था आज भी एक रहस्यमयी और चर्चित हस्ती बनी हुई हैं. उन्हें “बाल्कन की नॉस्ट्राडेमस” कहा जाता है क्योंकि उन्होंने कई बड़ी घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और राजनीतिक बदलावों की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. बाबा वेंगा के अनुयायी आज भी उनकी भविष्यवाणियों का अध्ययन करते हैं ताकि भविष्य को लेकर कुछ संकेत मिल सकें. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को उनके अनुयायी ने विश्लेषण कर बताया है कि साल 2025 के अंत में कुछ राशियों के लिए बहुत खास रहने वाला है. कुछ लोगों को धन और सफलता मिलने के संकेत हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

2025 में इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

वृषभ
साल 2025 का अंत आर्थिक रूप से बहुत अच्छा रहेगा. बृहस्पति ग्रह की कृपा से धन लाभ और निवेश के नए मौके मिल सकते हैं. इस साल प्रोफेशनल तरक्की के भी अच्छे योग बनेंगे.

मिथुन
ये वर्ष का अंत आपके करियर और व्यापार के लिए शानदार साबित हो सकता है. इस साल धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे. ये साल कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए भी अच्छा अवसर साबित हो सकता है.

कर्क
ये साल विवाह के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जिनका विवाह नहीं हो रहा है, उनका इस साल विवाह हो सकता है. इस साल करियर में बदलाव और आय के नए अवसर मिल सकते हैं. इस साल नए आइडियाज पर काम करें और अपने इंट्यूशन पर भरोसा करें.

सिंह
इस साल के अंत तक इच्छापूर्ति हो सकती है. अगर आप पिछले कुछ वक्त से किसी चीज की योजना बना रहे हैं या कोई काम सफल नहीं हो रहा है तो ये साल आपके लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. इस साल सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी-व्यापार में भी तरक्की होगी.

धनु
ये साल के आखिर में आपके लिए बहुत शुभ साबित होगा. घर-गाड़ी की प्राप्ति होगी. धन लाभ के भी अच्छे योग हैं.
करियर में बड़ी तरक्की होगी.

authorimg

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 में इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत!

Hot this week

Manotapal Jha remedies for Vastu Dosh will increase happiness and prosperity

Last Updated:November 05, 2025, 21:22 ISTVastu Tips: क्या...

Topics

Manotapal Jha remedies for Vastu Dosh will increase happiness and prosperity

Last Updated:November 05, 2025, 21:22 ISTVastu Tips: क्या...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img