Bad Luck Sign On Palm: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे उसकी मेहनत का पूरा फल मिले और वो अपना जीवन अपनी फैमली के साथ अच्छे से बिताए, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी लोगों को पूरा श्रेय या फल नहीं मिलता है. कुछ स्थितियों में इसका कारण हमारे हाथों में ही छिपा होता है. जी हां, हमने कई ऐसे लोगों को देखा है जो कि दिन-रात मेहनत करते हैं और फिर भी उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहती या कहे कि हमेशा कड़की बनी रहती है. तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इसका कारण हथेली में मौजूद कुछ चिह्न भी हो सकते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार, व्यक्ति की हथेली में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं, जिनके होने से व्यक्ति के हाथों में लाख कोशिशों के बाद भी पैसा नहीं टिकता है. आइए इन अशुभ निशानों के बारे में जानते हैं.
शनि पर्वत पर हो ये निशान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, शनि पर्वत का आंकलन हर व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है. वहीं अगर इसपर कोई चिह्न या फिर कोई रेखा मौजूद होती है तो उसका असर हमारे उपर पड़ता है. जैसे अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर शनि पर्वत में क्रॉस का निशान होता है तो ऐसे लोग बहुत ही लापरवाह व आलसी माने जाते हैं. यह निशान अशुभ माना जाता है, इस निशान के होने से व्यक्ति को भविष्य में बदनामी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही आर्थिक स्थिति के मामले में ऐसे लोगों की स्थिति बेहद खराब होती है.
यह भी पढ़ें- Lohri 2025 Rules: पार्टनर के साथ मनानी है पहली लोहड़ी, इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान, आपस में बढ़ेगा प्यार!
सूर्य रेखा पर ऐसा चिह्न
अगर किसी की हथेली पर सूर्य रेखा पर द्विप का चिह्न होता है तो यह बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है. अगर कोई अशुभ चिह्न सूर्य पर्वत पर बनता है तो इससे व्यक्ति को आर्थिक स्थिति से ही नहीं मान-सम्मान के प्रति भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे व्यक्तियों को कभी भी भौतिक सुखों की प्राप्ति नहीं हो पाती है. इनकी आर्थिक स्थिति तो इतनी गड़बड़ हो जाती है कि इन्हें कर्ज लेने की नौबत आ पड़ती है.
ऐसी हो विवाह रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में विवाह रेखा कई शाखाओं में बंट जाती है, ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पार्टनर के साथ इनका तालमेल बहुत अच्छा नहीं रहता और छोटी-छोटी बातों पर इनकी बहस हो जाती है. इन लोगों को कई परिस्थितियों में फिजूल खर्च भी करना पड़ता है.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 11:30 IST