Last Updated:
Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी के दिन का बहुत अधिक महत्व होता है. इस दिन को ना सिर्फ मां सरस्वती के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है, बल्कि इस दिन को वसंत ऋतु के आगमन के रूप में भी मनाया जाता है.

ज्ञान की देवी को इन मंत्रों के जाप से करें प्रसन्न, सद्भबुद्धि के साथ मिलेगा करियर में सफलता का आशीर्वाद.
हाइलाइट्स
- वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करें.
- मंत्रों का जाप करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं.
- पीले कपड़े पहनें और पीले मीठे चावल का भोग लगाएं.
Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था, इसलिए इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-पाठ कर कथा व आरती जाती है. यह दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही खास माना जाता है. कहा जाता है कि मां सरस्वती की पूजा कर उनके मंत्रों का भी जाप किया जाए तो मां जल्द प्रसन्न होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा से कि वसंत पंचमी के दिन किन मंत्रों का जाप करना लाभकारी रहेगा.
वसंत पंचमी के दिन करें इन मंत्रों का जाप
वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करके तो हम उनका आशीर्वाद व कृपा प्राप्त करते ही हैं. लेकिन अगर हम इस दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप करें तो ज्ञान की देवी सरस्वती हमसे प्रसन्न होती हैं. इसलिए इस शुभ अवसर पर इन नीचे बताए गए मंत्रों का जाप सच्चे मन से जरुर करें.
यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Puja Niyam: लड्डू गोपाल को अपने साथ सफर में ले जाना कितना सही? देखिए क्या कहते हैं पंडित जी
सरस्वती जी के मंत्र –
1. शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदय प्रवेशिनी,
परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।
2. विद्या: समस्तास्तव देवि भेदा: स्त्रिय: समस्ता: सकला जगत्सु।
त्वयैकया पूरितमम्बयैतत् का ते स्तुति: स्तव्यपरा परोक्ति:।।
3. ऐं ह्रीं श्रीं अंतरिक्ष सरस्वती परम रक्षिणी।
मम सर्व विघ्न बाधा निवारय निवारय स्वाहा।।
4. सरस्वती देवी का मूल मंत्र –
ओम ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः।
5. मां सरस्वती का संपूर्ण मंत्र –
ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः।
यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2025: कहां रखें मां सरस्वती की तस्वीर? किस दिशा में लगाएं दीपक? जानें वसंत पंचमी के 5 वास्तु टिप्स
वसंत पंचमी के दिन करें ये कार्य
– वसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की कृपा प्राप्ति के लिए पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. यह रंग मां सरस्वती को प्रिय माना जाता है.
– इसी के साथ वसंत पंचमी के दिन ज्ञान और कला से जुड़ी चीजें जैसे किताबें, कलम और वाद्य यंत्र की भी पूजा करना भी अच्छा माना जाता है.
– मां सरस्वती को पीले मीठे चावल बहुत प्रिय हैं तो इस दिन केसरिया भात (मीठे चावल) का भोग जरुर लगाना चाहिए. हालांकि आप केसर युक्त खीर का भोग भी लगा सकते हैं.
– – वसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधों या फिर फसल को काटने की मनाही होती है. क्योंकि इसी दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है.
February 03, 2025, 07:17 IST
Basant Panchami 2025: ज्ञान की देवी को इन मंत्रों के जाप से करें प्रसन्न