
Benefits of Pukhraj: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ रत्नों को राशिनुसार धारण करने से जातक को बेहद शुभ फल मिलते हैं. वैसे तो कुल 84 रत्न होते हैं, लेकिन मोती, पन्ना, मूंगा, पुखराज, हीरा, नीलम, गोमेद,वैदूर्य और माणिक,ओपल, फिरोजा आदि मुख्य रत्नों को धारण करना बहुत मंगलकारी माना गया है. इन रत्नों को राशिनुसार धारण करने से भी जातक के सभी कष्ट बहुत जल्द दूर हो जाते हैं. रत्न शास्त्र में बताया गया है कि कुछ जातकों को पुखराज रत्न धारण करने से खूब लाभ मिलता है और सौभाग्य में वृद्धि होती है. पुखराज रत्न कुछ राशियों को सबसे ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देता है और सभी कार्यों में सफलता की राह आसान हो जाती है. चलिए जानते हैं कि किन राशियों को पुखराज पहनना चाहिए?
इन लोगों को पहनना चाहिए पुखराज: ज्योतिष के अनुसार, मेष, सिंह, धनु और मीन कर्क, वृश्चिक लग्न वाले के लोगों को पुखराज पहनना बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. इन लग्न के लोगों पुखराज बहुत शुभ फल देता है. इसे धारण करने से जातक धन-दौलत में वृद्धि होती है. कुंडली में वृहस्पति ग्रह मजबूत होता है, जिससे व्यक्ति के वैवाहिक जीवन की दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.
Vastu Purush Devta: कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से
इन्हें नहीं पहनना चाहिए पुखराज: ज्योतिष के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ लग्न के लोगों को पुखराज नहीं पहनना चाहिए. साथ ही जिस जातक की कुंडली में गुरु ग्रह नीच स्थिति में उसे भी पुखराज धारण करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को पुखराज का अशुभ प्रभाव मिल सकता है.
Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर
पुखराज धारण करने के लाभ :
- करियर और मैरिड लाइफ में दिक्कतों का सामना करने वाले व्यक्ति को पुखराज पहनना चाहिए मान्यता है कि इस रत्न के शुभ प्रभाव से करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
- जिन लोगों को विवाह में देरी का सामना करना पड़ रहा हो, वे लोग भी पुखराज धारण कर सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार, पुखराज पहनने से गुरु ग्रह मजबूत होता है, जिससे विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.
- मान्यता है कि पीला पुखराज पहनने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. धन-संपत्ति बढ़ती है और समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
- ज्योतिष के अनुसार,पुखराज पहनने से व्यक्ति आध्यात्म की ओर जुड़ता है. धार्मिक कार्यों में मन लगता है और मानसिक शांति मिलती है. इसके अलावा इस रत्न के प्रभाव से जातक का बुद्धि-विवेक भी बढ़ता है.
- ज्योतिष के अनुसार, पुखराज पहनने से व्यक्ति आध्यात्म की ओर जुड़ता है. धार्मिक कार्यों में मन लगता है और मानसिक शांति मिलती है. इसके अलावा इस रत्न के प्रभाव से जातक का बुद्धि-विवेक भी बढ़ता है.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 15:54 IST







