Benifits of Hakik Stone : ज्योतिष में नवग्रहों से जुड़ी शुभता को पाने और उससे जुड़े दोष को दूर करने के लिए तमाम तरह की उपाय बजाए गये हैं. पूजा-पाठ से लेकर जप-तप और दान के साथ रत्न से संबंधित उपाय को ज्योतिष शास्त्र में महत्ता दी गई है. ज्योतिष के अनुसार हकीक पत्थर जिसे अगेट (Agate) के नाम से भी जाना जाता है. अत्यंत ही शुभ होता है, हकीक के कई रंग होते हैं, लेकिन भारत में काला, सफ़ेद, पीला, लाल, हरा, और नीला रंग का हकीक ही पाया जाता है. लेकिन जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं को दूर करने और अपनी विशेष मनोकामना को पूरा करने के लिए इस रत्न को हमेशा किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह पर ही धारण करें.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 16:46 IST