Monday, February 17, 2025
23.5 C
Surat

best idols for home on Diwali, वास्तु दोष से चाहिए मुक्ति, तो दिवाली के दिन घर ले आएं ये मूर्तियां, जीवन में होंगी खुशियां ही खुशियां


देवघर. दीपावली के दिन लोग बाजारों में जाकर भगवान लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति की खरीददारी करते हैं. माना जाता है कि दीपावली के दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर की पूजा आराधना करने से घर में धन धान्य और सुख समृद्धि की वृद्धि होती है, लेकिन उस प्रतिमा के साथ और भी कई ऐसी प्रतिमाएं हैं, जिनको खरीदकर घर में रखने से घर में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है. दीपावली में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो के साथ और कौन सी प्रतिमा खरीदना शुभ होता है जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचित करते हुए कहा कि हर साल दीपावली का त्यौहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमवस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा. दीपावली के दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी की और भगवान कुबेर की पूजा अवश्य करें. इससे साल भर घर में आर्थिक बरकत होती है. दीपावली के दिन जातक बाजारों से जाकर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते हैं और प्रदोष काल में पूजा आराधना करते हैं. वहीं कुछ ऐसी मूर्ति हैं, अगर जातक दीपवली के दिन खरीद लें तो घर से वास्तु दोष के साथ नकरात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

दीपावली के दिन घर ले आएं ये मूर्ति… 
गणेश लक्ष्मी की मूर्ति
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि दीपवली के दिन लोग मिट्टी से बने भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति तोह घर लाते हैं, लेकिन दीपवली में पीतल से बने भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति अवश्य घर लानी चाहिए.

उल्लू की मूर्ति
माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में उल्लू की मूर्ति रहती है. उस घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. साथ ही वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता है.

हाथी की मूर्ति
हाथी को धन वैभव का प्रतिक माना जाता है. इसलिए दीपवली के दिन पीतल या ताम्बा से बने हाथी की मूर्ति खरीदकर घर में अवश्य ले आएं.

कामधेनु गाय की मूर्ति
कामधेनु गाय, जिसमें गाय और बछरा एक साथ हो वैसी तस्वीर शुभता का प्रतिक मानी जाती है. वैसी तस्वीर अगर दीपावली के दिन खरीदकर घर लाते हैं तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

कछुए की मूर्ति
कछुआ भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाता है. कछुआ सौभाग्य का प्रतिक माना जाता है. इसलिए जिस घर में पीतल, ताम्बा, चांदी से बना कछुआ होता है, वहां सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. वास्तु दोष समाप्त होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img