Last Updated:
Bhai Dooj 2025 Date: भाई दूज दिवाली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाते हैं. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है. इस दिन बहन भाई को तिलक करती है और भोजन कराती है. इस बार भाई दूज पर 3 शुभ योग हैं, लेकिन केवल 2.15 घंटे का मुहूर्त है. कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर को रात 8 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो रही है. आइए जानते हैं कि भाई दूज कब है? भाई दूज पर तिलक लगाने का मुहूर्त क्या है?
भाई दूज की तारीख
3 शुभ योग में भाई दूज
इस साल भाई दूज पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. भाई दूज के दिन आयुष्मान योग, द्वितीया तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं. भाई दूज के दिन आयुष्मान योग प्रात:काल से लेकर अगले दिन 24 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक है. यह योग भाई और बहन की आयु में बढ़ोत्तरी करने वाला होगा.
इसके अलावा द्वितीया तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग 24 अक्टूबर को 04:51 ए एम से लेकर सुबह 06:28 ए एम तक है, वहीं रवि योग भी 04:51 ए एम से लेकर 06:28 ए एम तक है. भाई दूज पर विशाखा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर अगले दिन सुबह 04:51 ए एम तक है, फिर अनुराधा नक्षत्र है.
भाई दूज मुहूर्त
23 अक्टूबर को भाई दूज के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:45 ए एम से 05:36 ए एम तक है, जो स्नान के लिए उत्तम समय माना जाता है. उस दिन का शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:43 ए एम से दोपहर 12:28 पी एम तक है. अमृत काल शाम में 06:57 पी एम से रात 08:45 पी एम तक रहेगा.
भाई दूज पर तिलक लगाने का मुहूर्त
भाई दूज के अवसर पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 15 मिनट है. उस दिन बहनें अपने भाइयों को दोपहर में 1 बजकर 13 मिनट से दोपहर 3 बजकर 28 मिनट के बीच तिलक लगाएं. उसके बाद भाई को भोजन कराकर उसके सुखी जीवन की प्रार्थना करें. भाई भी बहन को उपहार और शुभकामनाएं दें.
भाई दूज का महत्व क्या है?
पौराणिक कथा के अनुसार, यमराज की बहन यमुना की शिकायत थी, उसके भाई उनके घर पर कभी नहीं आते हैं. ऐसे में एक बार कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमराज बहन यमुना के घर गए. उनको देखकर यमुना काफी प्रसन्न हुई. उन्होंने यम को तिलक लगाया और आदर-सत्कार किया, स्वादिष्ट भोजन कराया. इस पर यम काफी खुश हुए. उन्होंने बहन यमुना से वरदान मांगने को कहा. तो उन्होंने कहा कि इस तिथि को जो भाई अपनी बहन के घर जाए, उसे यम का भय न हो. इस पर यमराज ने कहा कि जो भी भाई द्वितीया को अपनी बहन के घर जाएगा, उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं होगा. तब से भाई दूज के दिन सभी भाई अपनी बहन के घर जाते हैं और उनसे तिलक कराते हैं.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें