Friday, November 14, 2025
23 C
Surat

Bhaiya Dooj auspicious yogas by Pandit Uday Kant Jha


Last Updated:

Bhai Dooj Puja Mantra: भैया दूज 23 अक्टूबर को शुभ योगों के साथ मनाया जाएगा. पंडित उदय कांत झा ने बताया कि तिलक और भोजन से भाई को यमलोक के डर से मुक्ति और दीर्घायु मिलती है.

ख़बरें फटाफट

Bhai Dooj: भाई दूज पर बोलें ये शक्तिशाली मंत्र, बदल देगा भाई की किस्मतभाई दूज के लिये जानें मंत्र

पूर्णिया: भाई दूज का व्रत इस साल शुभ योग और शुभ संयोग से भरा रहेगा. भैया दूज के दिन जो भाई अपनी बहन के घर जाकर तिलक करवाता है. साथ ही बहन के घर का बना हुआ भोजन ग्रहण करता है, वह यमलोक के डर से सदा मुक्त रहता है. उसे दीर्घायु प्राप्त होती है. इस दिन बहनों को इन मंत्रों का जाप करना चाहिए.

बन रहे हैं ये संयोग

पूर्णिया के पंडित उदय कांत झा उर्फ मुन्ना झा बताते हैं कि भैया दूज का व्रत हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल भैया दूज का दिन शुभ संयोग बना रहा है. 23 अक्टूबर को सुबह से लेकर रात के 8 बज कर 55 मिनट तक रहेगा. इस दिन रवि योग, अमृत योग और आशीष योग सर्वार्थ सिद्धि योग सहित अच्छे संयोग के बनने से इस बार का भैया दूज और भी शुभ फलदायक रहेगा. भैया दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाकर अपने माथे पर तिलक करवाता है. बहन के घर बने भोजन को ग्रहण कर आशीर्वाद लेता है. मान्यता के अनुसार इससे यम के डर से मुक्ति मिलती है. वह दीर्घायु प्राप्त करता है. साथ ही साथ भैया दूज का व्रत करने से बहनों को भी सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
भाई का पूजन करते समय करें इन मंत्रों का जाप

भैया दूज का व्रत सबसे पहले धार्मिक मान्यता के अनुसार बहन-भाई इस दिन यमुना में स्नान करते हैं. भाई की हथेली पर चावल, सिंदूर, कद्दू के फूल, पान, सुपारी और मुद्रा रखकर उनके हाथों पर अर्पित करते हैं. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. बहन अपने भाई की पूजा के दौरान इन मंत्रों का उच्चारण करती है. गंगा पूजे यमुना को…यमी पूजे यमराज को…सुभद्रा पूजे कृष्ण को…जैसे जैसे गंगा यमुना का धार बहे…वैसे ही मेरे भाई की आयु बढ़े. इन मंत्रों को बोलते हुए बहन उस हाथों के धोए गए जल की धारा को दूर-दूर तक बहाती है. यम देवता से अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homedharm

Bhai Dooj: भाई दूज पर बोलें ये शक्तिशाली मंत्र, बदल देगा भाई की किस्मत

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Egg vs Paneer protein। अंडा या पनीर,नाश्ते में कौन सा बेहतर प्रोटीन

Best Protein Breakfast: सभी जानते हैं कि नाश्ता...

Makhana Health Benefits: मखाना खाने के सेहत लाभ और सेवन का तरीका

Last Updated:November 14, 2025, 09:59 ISTFoxnut health benefits:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img