Last Updated:
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी के ईसाई धर्म में आने को लेकर मचे बवाल में अब भारतीय संत समाज भी जुड़ गया है. भारत संत समाज के महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर आचार्य आदि संतों ने कड़ा विरोध जताया है और इस्तीफे की मांग की है. आइए जानते हैं महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर आचार्य आदि संतों ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर क्या क्या कहा है…
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ईसाई धर्म, अंतर-धार्मिक विवाह और हिंदू पत्नी को लेकर दिए बयान को लेकर बवाल शुरू हो गया है. हालांकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति इस मामले पर सफाई भी दे चुके हैं, लेकिन इस मुद्दे ने ईसाई धर्म और हिंदू धर्म के बीच भारत में एक जंग छेड़ दी है और संतों ने इसकी कड़ी आलोचना भी की है. संतों का कहना है कि ऐसा बयान पूरे विश्व के लिए अपमान की बात है और भारतीय समाज के संतों ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से इस्तीफे की बात भी कही है. आइए जानते हैं भारतीय संत समाज के महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर आचार्य आदि संतों ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर क्या क्या कहा है…

सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी देवाशाचार्य
सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी देवाशाचार्य जी महाराज ने बताया कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो अपनी पत्नी और बच्चों को ईसाई धर्म की तरफ प्रोत्साहित कर रहे हैं. यह बिल्कुल भी उचित नहीं है. आज पूरा देश हिंदू धर्म के साथ चलने के लिए तैयार है, क्योंकि हिंदू धर्म ही ऐसा धर्म है जो वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ चलता है और सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास करता है, इसलिए उनकी पत्नी आज भी हिंदू धर्म के अनुसार चलती हैं, लेकिन उन पर ईसाई धर्म के लिए दबाव बनाना उचित नहीं है.
महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज
मामले पर महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो दबाव बना रहे हैं, ये पूरी तरीके से गलत है. हमारा सनातन धर्म हमें सही मार्ग दिखाता है, धर्म वही है, जिसे धारण किया जाए और सच्चा धर्म सिर्फ सनातन धर्म है. किसी पर भी धर्म अपनाने का दबाव डालना गलत है, चाहे वो हिंदू हो या ईसाई. उन्होंने आगे कहा कि धर्म बदलने का दबाव बनाना अपराध के समान है और अगर वे (जेडी वेंस) ऐसा दबाव बना रहे हैं तो वे अपराधी तुल्य हैं.
पीठाधीश्वर आचार्य जगत गुरु परमहंस
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर आचार्य जगत गुरु परमहंस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को इस्तीफा देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ये पूरे विश्व के लिए आपत्तिजनक बयान है. अगर अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और ये ध्यान रखना होगा कि अगर उनकी पत्नी भविष्य में हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाती हैं तो इसे जबरन दबाव ही समझा जाएगा.

यह था मामला
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अंतर-धार्मिक विवाह और ईसाई धर्म को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया था. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मेरे तीन बच्चे हैं और तीनों की परवरिश ईसाई धर्म से हो रही है और मैं ये उम्मीद करता हूं कि मेरी पत्नी भी कभी ना कभी ईसाई धर्म को समझेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो हर रविवार को अपनी पत्नी को लेकर चर्च जाते हैं. बयान की आलोचना होने के बाद जेडी वेंस ने सफाई भी दी कि पत्नी का धर्म बदलने का कोई इरादा नहीं है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें







