जिस भी माह के मंगलवार को अमावस्या होती है, उसे भौमवती अमावस्या कहते हैं. इस बार भौमवती अमावस्या 27 मई दिन मंगलवार को है. उस दिन ज्येष्ठ की अमावस्या है. भौमवती अमावस्या के दिन स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. अमावस्या पर पितरों को खुश करने के लिए सफेद वस्त्र, अन्न, जल, फल आदि का दान करते हैं. पितरों के अलावा आप अपनी राशि के अनुसार भी वस्तुओं का दान कर सकते हैं, इससे कार्य सफल होंगे और ग्रह भी मजबूत होंगे. आइए जानते हैं भौमवती अमावस्या पर दान की वस्तुओं के बारे में.
2025 की भौमवती अमावस्या पर क्या दान करें
मेष राशि: भौमवती अमावस्या के दिन मेष वालों को लाल वस्त्र, लाल फूल, लाल रंग के फल आदि का दान करना चाहिए. इससे मंगल शांत होता है.
वृषभ राशि: भौमवती अमावस्या के अवसर पर वृषभ राशि वालों को चांदी, सफेद फूल, सफेद रंग के वस्त्र, मोती, चावल, चीनी आदि का दान करना शुभ होता है. इस दान से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.
मिथुन राशि: भौमवती अमावस्या पर आपकी राशि के लोगों को हरी मूंग, हरे फल, हरे रंग के वस्त्र, हरा चारा, हरी सब्जियां आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से शिक्षा और बिजनेस में सफलता मिलती है.
कर्क राशि: भौमवती अमावस्या के दिन कर्क राशि के लोगों को चावल, दूध, खीर, शक्कर, सफेद कपड़े आदि का दान करना चाहिए. इससे मानसिक शांति और समृद्धि आती है. चंद्रमा का दोष मिटता है.
सिंह राशि: भौमवती अमावस्या के अवसर पर सिंह राशि के लोगों को गेहूं, सोना, सूरजमुखी के फूल, लाल रंग के कपड़े, लाल चंदन, गुड़ आदि का दान करना चाहिए. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता मिलेगी. सूर्य दोष मिटेगा.
कन्या राशि: आपकी राशि के जातक भौमवती अमावस्या पर बुध से जुड़ी वस्तुओं का दान करें. इस दिन आप हरा चारा, हरी मूंग, हरे फल, हरे वस्त्र, कांसे के बर्तन या सामान का दान दें. बुध दोष मिटेगा, वाणी मधुर होगी और बिजनेस में लाभ होगा.
तुला राशि: भौमवती अमावस्या के दिन तुला वाले पंखा, चांदी के बर्तन, सफेद कपड़े, चावल, शक्कर, सौंदर्य सामग्री आदि का दान करें. इससे रिश्ते मधुर होंगे और धन की कमी दूर होगी. शुक्र के शुभ प्रभाव से सुख और सुविधाओं में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि: आपका भी स्वामी ग्रह मंगल है. आप भौमवती अमावस्या पर लाल वस्त्र, लाल फल, मूंगा, लाल फूल आदि का दान करें. इसके शुभ प्रभाव से जीवन में नकारात्मक शक्तियां नहीं आएंगी. आपका पराक्रम बढ़ेगा.
धनु राशि: भौमवती अमावस्या के अवसर पर धनु वालों को हल्दी, पीतल, पीले रंग के फूल, पीले वस्त्र, धार्मिक पुस्तकों आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से गुरु दोष मिटता है. शिक्षा और समृद्धि में वृद्धि होती है.
मकर राशि: भौमवती अमावस्या के दिन मकर वालों को काले तिल, उड़द, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान करना चाहिए. इससे सेहत ठीक रहेगी और कार्य में सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि: भौमवती अमावस्या को स्नान के बाद कुंभ वाले लोग काले और नीले वस्त्र, काले तिल, लोहा, उड़द का दान करना चाहिए. शनि कृपा से आपके कष्ट मिटेंगे और कार्य सफल होंगे.
मीन राशि: आपकी राशि के लोगों को भौमवती अमावस्या पर पीले कपड़े, पीले फूल, पीले चावल, सोना, घी, केसर, हल्दी का दान करना चाहिए. इससे गुरु दोष मिटता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)