बुध ग्रह का गोचर आज 4 सितंबर को सिंह राशि में दिन में 11 बजकर 52 मिनट पर होगा. बुध का यह राशि परिवर्तन होने से 5 राशि के लोगों के जीवन में सुखद और सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बुध ग्रह सिंह राशि में 4 सितंबर से 23 सितंबर तक रहेगा. उसके बाद वह कन्या राशि में प्रवेश करेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि सिंह में बुध गोचर का किन 5 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा.
सिंह में बुध गोचर 2024: इन 5 राशिवालों के चमकेंगे दिन!
मिथुन: आपकी राशि के स्वामी बुध हैं और बुध का राशि परिवर्तन मिथुन वालों के लिए सकारात्मक होगा. लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा. उनके लिए यह समय सुनहरा मौका ला सकता है. उनको आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. इस बीच आपकी सेहत ठीक रहेगी. आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपके काम आ सकते हैं. इस दौरान आपका समय मौजमस्ती में दोस्तों के साथ व्यतीत होगा. आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सितंबर में 3 बड़े ग्रहों का गोचर, 4 राशिवालों पर होगा शुभ प्रभाव, बढ़ेगी सुख-समृद्धि, नए मकान का योग!
सिंह: बुध का गोचर सिंह राशि में ही हो रहा है, जो आपके लिए शुभ साबित होगा. बुध देव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और धन का संकट दूर होगा. इस दौरान आप कोई बड़े निवेश के बारे में भी सोच सकते हैं. बुध के कारण आपकी बुद्धि और तर्क क्षमता अच्छी रहेगी, जिसके कारण आप अच्छे फैसले कर सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अनुकूल है, आप मुनाफा कमाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिलेंगे और वे इसका भरपूर लाभ उठाएंगे. उनको कोई उपलब्धि भी मिल सकती है.
कन्या: बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है. जो लोग किसी विदेशी कंपनी में काम करते हैं, उनके हाथ कोई सुनहरा मौका लग सकता है, जिससे वे काफी आगे बढ़ सकते हैं. हो सकता है कि इस दौरान आपको विदेश यात्रा भी करनी पड़े. इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी पड़ सकती है. यह यात्रा आपके लिए शुभ फलदायी होने की उम्मीद है. व्यापारि वर्ग के लिए समय अनुकूल है, यदि आप कोई योजना लागू करना चाहते हैं तो कर डालिए.
यह भी पढ़ें: कब है जितिया? संतान के लिए रखा जाता है जीवित्पुत्रिका व्रत, जानें पूजा मुहूर्त, पारण समय, महत्व
तुला: सिंह में बुध का गोचर तुला राशि के लोगों के लिए भी बहुत अच्छा रहेगा. आपकी आमदनी बढ़ सकती हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आप अपने कर्जों को चुकाने में सफल होंगे. बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ की संभावना है. आप अपनी मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त करेंगे और आपकी वित्तीय स्थिति भी ठीक होगी. आज से 23 सितंबर तक आपकी बुद्धि और निर्णय क्षमता सही रहेगी. बुध के शुभ प्रभाव से नौकरीपेशा लोगों को कार्य स्थल पर सहयोग मिलेगा. आपका प्रभाव भी बढ़ेगा.
धनु: बुध के गोचर से धनु राशि के लोगों को प्रॉपर्टी के काम में लाभ होगा. इस दौरान किया गया निवेश आपको मालामाल कर सकता है. यदि आप मकान या प्लॉट में निवेश करते हैं तो वह आपके लिए फायदे वाला हो सकता है. वहीं नौकरी करने वाले लोगों की बॉस से अच्छी बनेगी और उसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देगा. यदि आप साझेदारी का व्यापार करते हैं तो आपके लिए मुनाफा कमाने का समय आ गया है. इस बीच आप किसी तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:08 IST