Home Dharma Budh Margi 2025: नौकरी व कारोबार के कारक बुध मीन राशि में...

Budh Margi 2025: नौकरी व कारोबार के कारक बुध मीन राशि में मार्गी, इन 4 राशियों की प्रफेशनल लाइफ में होंगे ये बदलाव

0


Last Updated:

Mercury Direct 2025 : ग्रहों के राजकुमार बुध 24 दिनों तक मीन राशि में वक्री रहने के बाद अब मार्गी हो चुके हैं. मीन बुध की नीच राशि है और इस राशि में वे 7 मई तक रहने वाले हैं. बुध के मार्गी होने से 4 राशियों की …और पढ़ें

बुध मीन राशि में मार्गी, इन 4 राशियों की प्रफेशनल लाइफ में होंगे ये बदलाव

बुध मीन राशि में मार्गी

बुध ग्रह 7 अप्रैल दिन सोमवार को मीन राशि में मार्गी कर चुके हैं. मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध 27 फरवरी को ही मीन राशि में गोचर कर चुके थे और अब वे इस राशि में मार्गी करने जा रहे हैं. बुध के साथ मीन राशि में पहले से ही शुक्र, शनि, सूर्य, राहु ग्रह मौजूद हैं, इस तरह एक राशि मीन में पांच ग्रहों की युति बन रही है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह नौकरी, कारोबार, वाणी, बुद्धि, विद्या, तर्क-वितर्क आदि के कारक ग्रह हैं. बुध की जब चाल बदलती है, तब मेष से मीन तक सभी 12 राशियां की पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ प्रभावित होती है. आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको बुध की चाल बदलने से फायदा मिलने वाला है. इस राशियों को करियर के क्षेत्र में अच्छे मौके मिलेंगे और हर कार्य समय पर पूरे होंगे. आइए जानते हैं बुध के मीन राशि में मार्गी होने से किन 4 राशियों को फायदा होगा…

वृषभ राशि
बुध के मार्गी होने से वृष राशि वालों को करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे और रोजागर की तलाश करने वाले युवाओं को शुभ समाचार भी मिल सकता है. इस राशि के जातक जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनको बुध के मार्गा होने का फायदा मिल सकता है. आपकी वाणी में मिठास आएगी, जिससे आसपास के लोग आपकी बातों से काफी खुश भी नजर आएंगे. आपकी छवि में बदलाव आएगा और पद व प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

कन्या राशि
बुध के मीन राशि में मार्गी होने से कन्या राशि वाली की प्रफेशनल लाइफ में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. नौकरी करने वालों के अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपने कार्य से सभी को प्रभावित करेंगे. अगर आप बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और जो बिजनस कर रहे हैं, उनको अच्छा लाभ भी होने वाला है. इस राशि के जो जातक किराए के घर पर रह रहे हैं, वे खुद का मकान लेने में सक्षम होंगे.

तुला राशि
बुध के मीन राशि में मार्गी होने से तुला राशि वालों का बैंक बैलेंस बढ़ेगा. इस राशि के जो जातक खुद का बिजनस कर रहे हैं, उनको बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से अच्छा फायदा होगा. आपका बिजनस दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा और अब तक जो घाटे में चल रहे थे, वह भी मुनाफे में बदल जाएगा. आपके द्वारा किए गए सभी कार्य पूरे होंगे और प्रतिष्ठित लोगों के साथ जान पहचान भी बढ़ेगी, जिससे आपको समय समय पर लाभ भी मिलता रहेगा.

कुंभ राशि
बुध की चाल बदलने से कुंभ राशि वालों को नौकरी व कारोबार में जमकर फायदा होने वाला है. रोजागर की तलाश करने वाले युवाओं को बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से करियर में शुरुआत करने का मौका मिलेगा. वहीं इस राशि के जो लोग नौकरी में बदलाव करने वाले हैं, उनको अच्छा फायदा होगा. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वह मिल सकता है और धन को किसी अच्छी जगह निवेश भी कर सकते हैं. व्यापार करने वालों को बुध के शुभ प्रभाव से विस्तार करने का मौका मिलेगा.

homeastro

बुध मीन राशि में मार्गी, इन 4 राशियों की प्रफेशनल लाइफ में होंगे ये बदलाव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version