Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन कर लें ये छोटा सा उपाय, अचानक धन लाभ सहित प्रमोशन के बनेंगे योग, बप्पा करेंगे हर विघ्न दूर!


Last Updated:

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है. भगवान गणपति बुद्धि, समृद्धि और सफलता के दाता हैं.

Budhwar Ke Upay: करियर, शिक्षा, धन लाभ के लिए बुधवार को करें ये सरल उपाय

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन कर लें ये छोटा सा उपाय, अचानक धनलाभ सहित प्रमोशन के बनेंगे योग, बप्पा करेंगे हर विघ्न दूर

हाइलाइट्स

  • बुधवार को भगवान गणेश की पूजा शुभ मानी जाती है.
  • परीक्षा में सफलता के लिए कच्चे सूत में 7 गांठें लगाएं.
  • धन लाभ के लिए 7 दिनों तक गणेश जी की पूजा करें.

Budhwar Ke Upay: शास्त्रों के अनुसार, प्रथम पूज्य भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के देवता माने जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, बिना भगवान गणेश का स्मरण किए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं होती. मान्यता है कि गणपति का स्मरण करने से सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, बुधवार के दिन ही मां पार्वती ने भगवान गणेश को प्रकट किया था, इसलिए यह दिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि बुधवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति अपने भाग्य को भी बदल सकता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं बुधवार के दिन किये जाने वाले उपायों को बारे में.

बुधवार के दिन करें ये सरल उपाय

इंटरव्यू या परीक्षा में सफलता पाने के लिए
अगर आप कई दिनों से किसी परीक्षा या इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे हैं और इसमें सफलता पाना चाहते हैं तो ऐसे में बुधवार के दिन एक कच्चे सूत में 7 गांठें लगाएं. फिर जय गणेश, काटो क्लेश मंत्र का जाप करते हुए उस धागे को भगवान गणेश को समर्पित कर दें. इसे कुछ देर वहां रखकर उठा लें और फिर इसे अपने पर्स में रख लें, इस उपाय से आपको करियर और परीक्षा में सफलता मिलने के योग बनेंगे.

शिक्षा में सफलता के लिए
शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक कच्चा नारियल लेकर उसे एक लाल कपड़े या चुनरी में लपेट लें. इसके बाद मन ही मन अपनी इच्छा व्यक्त करें और इस नारियल को गणेश जी के चरणों में अर्पित कर दें. इस उपाय से पढ़ाई में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें- Somwar upay: भोलेनाथ नहीं सुन रहे आपकी पुकार, तो इस दिशा में खड़े होकर चढ़ाएं शिवलिंग पर जल, जल्द होगी हर इच्छा पूरी!

धन लाभ और आर्थिक समृद्धि के लिए
अगर आपको धन की कामना है और पैसों में बरकत पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बुधवार के दिन से शुरु करके लगातार 7 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा करना है और फिर तांबे का दान करना चाहिए. इससे आपको अचानक धनलाभ के योग बनने लगेंगे.

कॉलेज प्लेसमेंट या नौकरी पाने के लिए
कॉलेज प्लेसमेंट या नौकरी पाने के लिए, बुधवार के दिन ‘गं गणपत्ये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. साथ ही ऐसा करने से आपको अच्छी नौकरी मिलने के योग बनेंगे और कॉलेज प्लेसमेंट में भी सफलता प्राप्त हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Raviwar Ke Upay: नौकरी में आ रही अड़चनें? रविवार के दिन एक लोटे जल का यह उपाय बदल देगा किस्मत, सूर्यदेव की मिलेगी कृपा!

खेल और राजनीति में सफलता के लिए
खेल और राजनीति में पाना है अपार सफलता तो श्री गणेश जी के सामने ‘ऊँ ह्रीं ग्रीं ह्रीं’ मंत्र का 108 बार जाप करें, जाप के लिए लाल चंदन, स्फटिक, या रुद्राक्ष की माला का उपयोग करना चाहिए. इस उपाय से खेल व राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है.

homeastro

Budhwar Ke Upay: करियर, शिक्षा, धन लाभ के लिए बुधवार को करें ये सरल उपाय

Hot this week

मुगलसराय मां काली मंदिर: चंदौली का 200 वर्ष पुराना आस्था केंद्र.

चंदौली: जिले के मुगलसराय के जीटी रोड के...

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img