Last Updated:
हस्तरेखशास्त्र में हाथों की लकीरों, पर्वत की मदद से व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. अपने हाथों में मौजूद विभिन्न रेखाओं और पर्वत की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि किस क्षेत्र में आपका करियर अच्छा…और पढ़ें
क्या आपके हाथों में है सरकारी नौकरी के योग, रेखाओं से जाने किस क्षेत्र में कमाएंगे पैसा
Career Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की हथेली में उसके जीवन से जुड़े कई राज छुपे होते हैं. इन रेखाओं के माध्यम से हम व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, धन-दौलत और करियर के बारे में आसानी से जान सकते हैं. वहीं अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका करियर किस क्षेत्र में बनेगा और आप किस क्षेत्र में सक्सेस हासिल कर सकते हैं, तो आपको अपने हथेली पर मौजूद कुछ विभिन्न पर्वतों और निशानों को ध्यान से समझना होगा. तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं हथेली पर मौजूद किन बातों पर गौर कर हम अपने करियर के बारे में जान सकते हैं.
हाथ में बुध पर्वत का उभरा होना
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार, हथेली में मौजूद कनिष्ठा उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है और अगर किसी व्यक्ति का बुध पर्वत उभरा हुआ होता है तो ऐसा व्यक्ति व्यापार के माध्यम से खूब पैसा कमाते हैं. इनका करियर बैंकिंग या मैनेजमेंट जैसे कार्यक्षेत्र में बनता है.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Amrut Snan: शाही स्नान को क्यों किया गया अमृत स्नान? जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर ने बताई वजह
हाथ में सूर्य पर्वत का उठा होना
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों के हाथों में सूर्य पर्वत उठा हुआ होता है ऐसे लोगों सरकारी नौकरी करते हैं और सरकारी क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं. बता दें कि हथेली की अनामिका उंगली के नीचे वाला पर्वत सूर्य पर्वत कहलाता है.
हथेली पर मौजूद गुरु पर्वत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, मनुष्य की हथेली में तर्जनी उंगली के ठीक नीचे गुरु पर्वत होता है और जिन लोगों की हथेली पर गुरु पर्वत उभरा हुआ होता है, ऐसे लोग अपना करियर मेडिकल, शिक्षा या मैनेजमेंट के क्षेत्रों में बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- इंद्रदेव ने दिया था महिलाओं को श्राप, क्या इस वजह से हर महीने होता है मासिक धर्म? जानें क्या है पौराणिक कथा
शनि पर्वत का उठा होना
हस्तरेखशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की उंगली में शनि पर्वत उठा हुआ होता है, ऐसे लोगों को अपने करियर में बहुत संघर्ष करना पड़ता है, वहीं ऐसे लोग अगर कॉन्ट्रैक्टर संबंधित काम करते हैं तो इ्हें बहुत सफलता मिलती है. बता दें कि शनि पर्वत मध्यमा उंगली के नीचे वाला स्थान होता है.
January 16, 2025, 18:26 IST
Career Palmistry: क्या आपके हाथों में है सरकारी नौकरी के योग? रेखाओं से जानें







