Last Updated:
Chaitra Amavasya 2025 Remedies: चैत्र अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, इस दिन पितरों का तर्पण और दान करना शुभ माना जाता है. साथ ही कुछ चीजों का दान करके आप पितरों की कृपा पा सकते हैं.

जानिए कब मनाई जाएगी चैत्र माह कई अमावस्या
हाइलाइट्स
- चैत्र अमावस्या पर तिल और काले वस्त्र का दान करें.
- गरीबों और ब्राह्मणों को अन्न, भोजन या राशन दान करें.
- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
चैत्र अमावस्या दान. हिन्दू धर्म में चैत्र अमावस्या का विशेष महत्व है. यह दिन पितरों को समर्पित है और इस दिन किए गए कर्म पितरों को शांति प्रदान करते हैं. चैत्र अमावस्या पर पितरों का तर्पण करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन लोग अपने पूर्वजों को जल, तिल, और अन्न अर्पित करते हैं. चैत्र अमावस्या के दिन दान-पुण्य करने से विशेष लाभ मिलता है. इसलिए दिन लोग गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र, और धन दान करते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का भी विशेष महत्व है. इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान करने से पितरो की कृपा बरसती है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते इस दिन कौनसा दान शुभ.
कब मनाई जाएगी चैत्र अमावस्या
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र अमावस्या या भूतड़ी अमावस्या तिथि 28 मार्च को रात 07 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 29 मार्च की शाम 04 बजकर 27 मिनट पर इसका समापन होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 29 मार्च को चैत्र अमावस्या मनाई जाएगी.
जरूर करें इन चीजों का दान
– मान्यता है कि चैत्र अमावस्या के दिन तिल और काले वस्त्र का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं. खासकर काले तिल का दान करने से राहु-केतु और शनि दोष का निवारण होता है.
– सनातन धर्म मे गरीब, ब्राह्मण की सेवा का विशेष महत्व है. चैत्र अमावस्या के दिन किसी गरीब, ब्राह्मण या जरूरतमंद को अन्न, भोजन या फिर राशन की सामग्री दान करने से घर में बरकत बनी रहती है. खासतौर पर चावल, गेहूं, दाल और गुड़ का दान बहुत शुभ माना जाता है.
– इस दिन की रात पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे पितरों की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती है.
– आर्थिक समस्याएं दूर करने के लिए इस अमावस्या का विशेष महत्व है. क्युकि यह अमावस्या गर्मी के मौसम में आती है, इसलिए इस दिन ठंडे पानी और गुड़ का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसे करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और पैसो की तंगी दूर होती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.