Last Updated:
Chaitra Amavasya 2025 Daan : चैत्र अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, इस दिन पितरों का तर्पण और दान करना शुभ माना जाता है. साथ ही राशि अनुसार कुछ चीजों का दान करके आप पितरों की कृपा पा सकते हैं.

चैत्र मास की अमावस्या पर राशि अनुसार दान
हाइलाइट्स
- चैत्र अमावस्या पर पितरों का तर्पण और दान शुभ माना जाता है.
- राशि अनुसार दान करने से पितरों की कृपा मिलती है.
- 29 मार्च को चैत्र अमावस्या मनाई जाएगी.
उज्जैन. हिन्दू धर्म में चैत्र अमावस्या का विशेष महत्व है. यह दिन पितरों को समर्पित है और इस दिन किए गए कर्म पितरों को शांति प्रदान करते हैं. चैत्र अमावस्या पर पितरों का तर्पण करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन लोग अपने पूर्वजों को जल, तिल, और अन्न अर्पित करते हैं. चैत्र अमावस्या के दिन दान-पुण्य करने से विशेष लाभ मिलता है. इसलिए दिन लोग गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र, और धन दान करते हैं. इस दिन अगर राशि अनुसार कुछ चीजों का दान किया जाए तो साल भर पितृ देवता प्रसन्न रहते है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते इस दिन 12 राशियों के लिए कौनसा दान शुभ.
कब मनाई जाएगी चैत्र अमावस्या
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र अमावस्या या भूतड़ी अमावस्या तिथि 28 मार्च को रात 07 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 29 मार्च की शाम 04 बजकर 27 मिनट पर इसका समापन होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 29 मार्च को चैत्र अमावस्या मनाई जाएगी.
राशि अनुसार करे इन चीजों का दान
मेष राशि– मेष राशि के जातकों को चैत्र अमावस्या पर गेहूं का दान करना शुभ फल देने वाला है.
वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातक चैत्र अमावस्या के दिन अगर पर सफेद वस्त्र का दान करें.तो साल भर पितरो का आशीर्वाद बना रहेगा
मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर साबुत मूंग का दान करना अत्यंत शुभ दायक माना गया है.
कर्क राशि – कर्क राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर चावल या सफ़ेद वस्त्रो का दान करना चाहिए
सिंह राशि – सिंह राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर गेहूं और मूंग दाल का दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है.
कन्या राशि– कन्या राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर हरी सब्जी के साथ हरे फलो का दान करना बेहद लाभकारी है.
तुला राशि – तुला राशि के जातकों के लिए चैत्र अमावस्या पर चूड़ा और चीनी का दान करना शुभ होगा.
वृश्चिक राशि – इस राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर लाल रंग के वस्त्र का दान करना अति शुभ होगा.
धनु राशि – धनु राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर जौ, पके केले, घी का दान करने से साल भर पितरो का आशीर्वाद बना रहेगा.
मकर राशि – मकर राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर काले तिल का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है.
कुंभ राशि– कुंभ राशि के जातक पितरो का आशीर्वाद पाने के लिए चैत्र अमावस्या पर चमड़े के जूते और चप्पल का दान करना चाहिए.
मीन राशि – मीन राशि वाले चैत्र अमावस्या के दिन पीले या नीले रंग के कपड़े का दान करने से पितृ महाराज प्रसन्न होंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.