Tuesday, October 7, 2025
25.2 C
Surat

Chaitra Navratri 2025: आप चाहते हैं बनी रहे मां दुर्गा की कृपा? चैत्र नवरात्रि से पहले घर से तुरंत हटा दें ये चीजें


Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के नौ दिन बेहद पवित्र और शुद्ध माने जाते हैं. यह पावन समय भक्तों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आता है. इन दिनों में माता रानी का आगमन होता है जो अपने सभी भक्तों को पीड़ा से मुक्त कर आशीर्वाद देती हैं. नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. 2025 में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 7 अप्रैल तक मनाई जाएगी. नवरात्रि के दौरान कुछ वस्तुएं घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं. नवरात्रि से पहले इन्हें घर से हटा दें ताकि आप पर माता रानी की कृपा बनी रहे. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा.

पुरानी और टूटी झाड़ू
अगर आप घर की सफाई टूटी हुई झाड़ू से कर रहे हैं तो यह बहुत बड़ी गलती है. पुरानी और टूटी झाड़ू को तुरंत घर से बाहर निकाल दें, क्योंकि यह नकारात्मकता को बढ़ाती है. नवरात्रि से पहले नई झाड़ू लाकर घर की सफाई करें.

खंडित मूर्तियां
किसी भी टूटी-फूटी मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है. अगर आपके घर में कोई खंडित मूर्ति रखी हुई है, तो उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें या किसी नदी में प्रवाहित कर दें.

पुराना और बेकार सामान
घर में टूटा-फूटा सामान या अनावश्यक कबाड़ जमा न करें. नकारात्मकता को दूर करने के लिए नवरात्रि से पहले ही घर को साफ-सुथरा करें.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: पति-पत्नी में हमेशा रहती है तकरार? ये ज्योतिष उपाय दूर कर देंगे सभी गिले-शिकवे, रिश्ते हो जाएंगे मधुर!

टूटा हुआ कांच या आईना
टूटा हुआ शीशा राहु ग्रह से जुड़ा होता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है. नवरात्रि से पहले टूटा हुआ कांच या शीशा घर से बाहर निकाल दें.

कांटेदार पौधे
घर के अंदर या मुख्य द्वार पर कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं और समृद्धि में बाधा डालते हैं. मां दुर्गा को स्वच्छ, शांत और पवित्र वातावरण पसंद है, इसलिए घर में हरे-भरे और खुशबूदार पौधे लगाएं.

सूखे फूल और मुरझाए पौधे
घर में सूखे फूल और मुरझाए पौधे रखना अशुभ माना जाता है. ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, इसलिए नवरात्रि से पहले इन्हें हटा देना चाहिए.

मांस, मदिरा और अन्य नकारात्मक चीजें
अगर आपके घर में मांस, शराब या नशीली चीजें रखी हुई हैं तो नवरात्रि से पहले उन्हें हटा दें. मां दुर्गा का आह्वान करने के लिए घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की इस दिशा में तो आपने नहीं लगा रखा टीवी? हटा दें वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान!

पुराने कपड़े और जूते
घर में बेकार पड़े पुराने कपड़े और टूटे-फूटे जूते नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं. बेहतर होगा कि पुराने और अनुपयोगी कपड़ों को दान कर दें और फटे-पुराने जूतों को हटा दें. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करेगा.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img