Saturday, October 4, 2025
28 C
Surat

Chaitra Navratri 2025: इस दिन से शुरू हो रहा नवरात्रि, जानें अखंड ज्योत के नियम और शुभ मुहूर्त


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:13 से 10:12 तक रहेगा.

X

नवरात्रि

नवरात्रि

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी.
  • घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:13 से 10:12 तक रहेगा.
  • अखंड ज्योत जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

अयोध्या: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां जगत जननी जगदंबा की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. उनके निमित्त नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत भी रखा जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है. जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्र के पहले दिन घट की स्थापना की जाती है.

नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत भी जलाया जाता है.धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाने से घर में मां दुर्गा का वास होता है. साथ ही सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. ऐसी स्थिति में चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं की नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के क्या नियम हैं.

क्या है शुभ मुहूर्त?
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4:27 से शुरू होकर अगले दिन 30 मार्च को दोपहर 12:49 पर समाप्त होगा. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी और 6 अप्रैल को इसका समापन होगा. वहीं घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 से लेकर 10:12 तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त 12:01 से लेकर दोपहर 12:50 तक रहेगा

खंड ज्योति जलने का विधान
नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलने का विधान भी है अखंड ज्योत को जो चावल अथवा गेहूं के ऊपर रखना चाहिए अखंड ज्योत जलाते समय माता दुर्गा के मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता भी है कि अखंड ज्योत जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है अखंड ज्योत जलाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की अखंड ज्योति के लिए टूटे हुए चावल का इस्तेमाल न करें.

homedharm

इस दिन से शुरू हो रहा नवरात्रि, जानें अखंड ज्योत के नियम और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

शनि प्रदोष व्रत पर सुनें यह व्रत कथा, शिव कृपा से मिलेगा संतान सुख – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=IztB_PyswfQधर्म Shani Pradosh Vrat Katha: शनि प्रदोष व्रत उस...

Topics

शनि प्रदोष व्रत पर सुनें यह व्रत कथा, शिव कृपा से मिलेगा संतान सुख – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=IztB_PyswfQधर्म Shani Pradosh Vrat Katha: शनि प्रदोष व्रत उस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img