Tuesday, October 7, 2025
26 C
Surat

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में आप भी करने जा रहे गृह प्रवेश, तो पहले जान लें शुभ है भी या नहीं?


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. गृह प्रवेश के लिए यह समय शुभ माना जाता है. लेकिन इस बार नवरात्रि में कई लोग गृह प्रवेश नहीं कर सकेंगे

चैत्र नवरात्रि में करने जा रहे गृह प्रवेश, तो पहले जान लें शुभ है भी या नहीं?

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र में आप भी करने जा रहे गृह प्रवेश? तो पहले जान लें इससे जुड़े कुछ नियम!

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्रि 2025 में गृह प्रवेश नहीं होगा.
  • खरमास के कारण नवरात्रि में शुभ कार्य वर्जित हैं.
  • 14 अप्रैल के बाद गृह प्रवेश के लिए 5 मुहूर्त हैं.

Chaitra Navratri 2025: शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. कई लोग व्रत करते हैं तो कई देवी मां को प्रसन्न करने के लिए उपाय भी करते हैं. नवरात्रि में देवी आराधना के साथ-साथ नए व शुभ कार्य भी किये जाते हैं. नवरात्रि के दिनों लोग मुख्यतः गृह प्रवेश करते हैं, क्योंकि नवरात्रि का समय बेहद पवित्र व सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होता है.

लेकिन अगर आप भी इस चैत्र नवरात्रि अपने नये घर का गृह प्रवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि इस बार नवरात्रि में गृह प्रवेश नहीं कर सकेंगे और क्यों नहीं कर सकेंगे आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं.

चैत्र नवरात्र में इस बार क्यों नहीं होगा गृह प्रवेश
शास्त्रों के अनुसार अगर नवरात्रि के पवित्र दिनों में आप नए घर में प्रवेश करने का सोच रहे हैं तो यह बहुत ही उत्तम व नए जीवन की शुरुआत के लिए सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. लेकिन आपको बता दें कि इस साल चैत्र नवरात्रि का पर्व गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं है क्योंकि इस साल नवरात्रि के दौरान खरमास लगा हुआ है और खरमास के दौरान कोई शुभ व मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में 9 दिन के व्रत करने में हैं असमर्थ, तो करें लें ये 5 उपाय, मिलेगा पूरा फल

कब से कब तक रहेगा खरमास
पंचांग के अनुसार, इस बार खरमास की शुरुआत 14 मार्च से हो चुकी है और अब 14 अप्रैल को समाप्त होगी. ऐसे में सभी मांगलिक कार्य व गृह प्रवेश के मुहूर्त अब 14 अप्रैल के बाद ही निकलेंगे. क्योंकि खरमास की समयावधि को शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में गृह प्रवेश सहित सभी मांगलिक कार्य 14 अप्रैल से शुरू होंगे.

अप्रैल 2025 में गृह प्रवेश के लिए 5 मुहूर्त
चूंकि 14 अप्रैल तक खरमास लगा हुआ है. ऐसे में गृह प्रवेश के लिए अप्रैल में 14 तारीख के बाद ही मुहूर्त हैं. जिनमें गृह प्रवेश किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए 14 अप्रैल, 21, 24, 25, 30 तारीख है.

homedharm

चैत्र नवरात्रि में करने जा रहे गृह प्रवेश, तो पहले जान लें शुभ है भी या नहीं?

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img