Thursday, November 20, 2025
17 C
Surat

Chaitra Navratri 2025: देवी मां के इस मंदिर में दर्शन करने से दूर होती है आंखों की बीमारी, जानिए क्या है मान्यता


Last Updated:

मंदिर के प्रधान पुजारी नवीन तिवारी के अनुसार, इस पवित्र स्थल पर मां के दर्शन करने से नेत्र संबंधी सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. भक्त यहां नेत्र ज्योति प्राप्ति और अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करने आते…और पढ़ें

X

उत्तराखंड

उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है मां नयना देवी मंदिर

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्र पर नैनीताल के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी.
  • मां नयना देवी के दर्शन से नेत्र रोग दूर होते हैं.
  • नैनीताल का नाम माता सती के नेत्र गिरने से पड़ा.

नैनीताल: चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. आस्था और पौराणिक मान्यताओं का केंद्र माने जाने वाले इन मंदिरों में एक नाम विशेष रूप से प्रसिद्ध है. यह नाम है नैनीताल में स्थित मां नयना देवी मंदिर. यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बल्कि इसकी मान्यता है कि यहां मां के दर्शन मात्र से नेत्र रोग दूर हो जाते हैं. माना जाता है कि जब भगवान शिव, माता सती के पार्थिव शरीर को लेकर कैलाश जा रहे थे, तब भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के शरीर के टुकड़े किए. इस दौरान माता सती का बायां नेत्र नैनीताल में गिरा, जहां मां नयना देवी शक्तिपीठ की स्थापना हुई. यही कारण है कि नैनीताल का नाम भी नयना (नेत्र) से प्रेरित होकर नैनीताल पड़ा.

मां के दर्शन से दूर होते हैं नेत्र रोग

मंदिर के प्रधान पुजारी नवीन तिवारी के अनुसार, इस पवित्र स्थल पर मां के दर्शन करने से नेत्र संबंधी सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. भक्त यहां नेत्र ज्योति प्राप्ति और अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करने आते हैं. उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की काफी भीड़ होती हैं. श्रद्धालु माता के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं. इसके अलावा, अगस्त-सितंबर में यहां प्रसिद्ध नंदा देवी मेले का आयोजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं.

कैसे पहुंचे मां नयना देवी मंदिर?

मां नयना देवी मंदिर नैनीताल की प्रसिद्ध नैनी झील के उत्तरी किनारे पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालु काठगोदाम रेलवे स्टेशन से टैक्सी या बस द्वारा नैनीताल आ सकते हैं. अगर आप भी चैत्र नवरात्र में किसी शक्ति स्थल के दर्शन करना चाहते हैं, तो मां नयना देवी मंदिर जरूर आएं और मां की कृपा प्राप्त करें. नैनीताल में नवरात्रि के मौके पर मां नैना देवी मंदिर में भक्तों का तांता लग रहा है. मां नयना देवी के दर्शनों के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आए पर्यटक भी शामिल हैं. नयना देवी के अलावा पाषाण देवी मंदिर, गोलू देवता मंदिर, हनुमानगढ़, शीतला देवी, गंगनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों का हुजूम नजर आ रहा है.

homefamily-and-welfare

Chaitra Navratri 2025: माता सती के नेत्र गिरने से बना नैनीताल, नयना देवी के दर्शन से दूर होते हैं नेत्र रोग

Hot this week

गुरुवार को जरूर करें विष्णु जी की आरती, प्रसाद के लिए चढ़ाएं ये मिठाई, पूरी होगी मन्नत

https://www.youtube.com/watch?v=AjvM7gYTj5k गुरुवार को विष्णु जी की पूजा विशेष फल...

बाड़मेर की सर्दियों की मिठाई ‘सैलानी’ | Barmer Til-Gud Sailani Winter Sweet Story

Last Updated:November 20, 2025, 06:41 ISTSailani Mithai: बाड़मेर...

गुरुवार की शुरुआत करें बृहस्पति मंत्र का जाप, पूरा दिन जाएगा अच्छा, मेहनत होगी सफल

https://www.youtube.com/watch?v=JP1DEq2VGbI गुरुवार की शुरुआत बृहस्पति मंत्र के जाप से...

Topics

गुरुवार की शुरुआत करें बृहस्पति मंत्र का जाप, पूरा दिन जाएगा अच्छा, मेहनत होगी सफल

https://www.youtube.com/watch?v=JP1DEq2VGbI गुरुवार की शुरुआत बृहस्पति मंत्र के जाप से...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img