Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

Chaitra navratri 2025: नवरात्रि में भूलकर भी ना खरीदें ये 4 चीजें, वरना… चली जाएंगी घर की बरकत


Last Updated:

Chaitra navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिन बेहद शुभ व कल्याणकारी माने जाते हैं. इस दौरान मां दुर्गा की पूजा करने पर भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होता है.

नवरात्रि में भूलकर भी ना खरीदें ये 4 चीजें, वरना चली जाएंगी घर की बरकत

Chaitra navratri 2025: नवरात्रि में भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, वरना चली जाएंगी घर की बरकत

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी.
  • नवरात्रि में चावल, लोहा और नुकीली चीजें न खरीदें.
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है.

Chaitra navratri 2025: चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुके हैं और नवरात्रि के इन नौ दिनों को बहुत शुभ व पावन माना जाता है. इस बार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हुई है और 6 अप्रैल रामनवमी के दिन इसका समापन होगा. इन दिनों में देवी मां के नौ स्वरूपों की आराधना व पूजा विधि-विधान से की जाती है. माना जाता है कि इससे मां अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

नवरात्रि के दिनों को काफी पवित्र, कल्याणकारी माना जाता है. इन दिनों लोग कई शुभ कार्य करते हैं व नई चीजों को भी खरीदते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ज्योतिषशास्त्र में नवरात्रि के दिनों में कुछ चीजों को खरीदना अशुभ माना जाता है. कुछ ऐसी छोटी-छोटी वस्तुएं हैं जिन्हें नवरात्रि में खरीदने की मनाही है. तो अगर आप भी कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं तो ना करें. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि आखिर नवरात्रि के पवित्र दिनों में कौन-कौन सी चीजें खरीदना वर्जित माना गया है.

चावल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्रि में चावल नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके जीवन संबधित कई मुश्किलों का सामना आपको करना पड़ सकता है. साथ ही इस दौरान चावल खरीदने से पुण्य नष्ट हो जाते हैं. इसलिए इस दौरान चावल ना खरीदें.

यह भी पढ़ें- Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन कर लें ये 4 उपाय, भाग्य को सौभाग्य में बदल देंगे श्रीगणेश, जानें विधि और समय

लोहा
मान्यताओं के अनुसार, चैत्र नवरात्रि में लोहा खरीदने की मनाही होती है. कहा जाता है कि अगर इन नौ दिनों में आप लोहा खरीदते हैं तो यह आपते तनाव का कारण बन सकते हैं. इसलिए इन दिनों लोहा खरीदने की गलती ना करें.

नुकीली या धारदार चीजें
नवरात्रि में चाकू, कैंची और सुई जैसी नुकीली चीजें नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता है कि इन्हें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि की कमी होती है और बरकत भी प्रभावित होती है.

यह भी पढ़ें- Tulsi Plant Niyam: इन 2 घरों में बिलकुल न लगाएं तुलसी का पौधा, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी, झेलना पड़ सकता है नुकसान

इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी
ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक सामानों को नहीं खरीदना चाहिए. अगर इस दौरान आप सामान खरीदते हैं तो इससे आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति कमजोर होने लगती है.

homeastro

नवरात्रि में भूलकर भी ना खरीदें ये 4 चीजें, वरना चली जाएंगी घर की बरकत

Hot this week

Vaitheeswaran Koil temple in Tamil Nadu claims to predict your death 2000 year old shilalekh reveal when and how you will death | भारत...

Last Updated:September 25, 2025, 15:05 ISTभारत के मंदिरों...

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...

Topics

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img