Last Updated:
Chaitra Navratri 2025 Date: देवघर के ज्योतिषाचार्य ने चैत्र नवरात्रि को लेकर चल रहे कन्फ्यूजन को दूर करते हुए बताया कि इस साल नवरात्रि कितने दिनों की होने वाली है.
30 मार्च से होने वाला है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
हाइलाइट्स
- चैत्र नवरात्रि 2025 में 8 दिन की होगी.
- 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी नवरात्रि.
- अष्टदुर्ग पूजा शुभ संकेत नहीं है.
चैत्र नवरात्रि. साल भर में कुल चार बार नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. दो गुप्त नवरात्रि एक शारदीय और एक चैत्र नवरात्रि. पंचांग के अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत क्षेत्र के महीने में होती है और इसी महीने में चैत्र नवरात्रि भी मनाया जाता है. इसलिए हिंदू नव वर्ष के अनुसार साल का सबसे पहला नवरात्रि चैत्र नवरात्रि होता है. मार्च के महीने में ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. चैत्र नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा के नौ दिनों तक नौ रूपों की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है. इस बार का चैत्र नवरात्रि अत्यंत ही खास रहने वाला है. क्या है खास जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च को होने जा रहा है और समापन 6 अप्रैल. चैत्र नवरात्र में 30 अप्रैल को घर-घर में कलश स्थापन किया जाएगा. वहीं माता दुर्गा की प्रस्थान और आगमन की सवारी इस साल चैत्र नवरात्रि में एक ही रहने वाला है, वह सवारी है हाथी. यानी इस बार के चैत्र नवरात्रि में हाथी पर सवार होकर माता दुर्गा का आगमन और प्रस्थान होने जा रहा है.
नौ दिन नहीं, बल्कि आठ दिन का ही है चेत्र नवरात्री
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार इस साल 9 दिन नहीं, बल्कि 8 दिनों का ही रहने वाला है नवरात्रि, जो अत्यंत दुर्लभ माना जाता है. चैत्र नवरात्र में पंचमी तिथि का छय रहने के कारण अष्टदुर्ग पूजा होने वाला है. यानी 8 दिन में ही माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना की जाएगी.
शुभ या अशुभ क्या है संकेत?
चैत्र नवरात्र में पंचमी तिथि छय रहने के कारण नौ दिनों तक माता दुर्गा की पूजा आराधना नहीं, बल्कि 8 दिनों तक ही की जाएगी .इसे अष्टदुर्ग पूजा भी कहा जाता है. अष्टदुर्ग पूजा साल के लिए शुभ संकेत नहीं है. यह समय परिस्थिति पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगा.
Deoghar,Jharkhand
March 09, 2025, 17:16 IST
8 या 9 दिन! नवरात्रि के दिनों को लेकर था कन्फ्यूजन; ज्योतिषा ने किया दूर
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







