Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

Chanakya Niti: इन 4 कामों को करने के बाद जरूर कर लें स्नान, वरना… जीवनभर दुर्भाग्य कभी नहीं छोड़ेगा पीछा


Last Updated:

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपने समय के सबसे अच्छे सलाहकार भी माने जाते थे, इतना ही नहीं उनके द्वारा जो सलाह दी जाती थी उसे अपनाकर लोग अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव भी देखते थे. यही कारण है कि आज भी लोग आचार्य…और पढ़ें

Chanakya Niti: इन 4 कामों को करने के बाद नहाना जरूरी, वरना...

Chanakya Niti: इन 4 कामों को करने के बाद जरुर करनें स्नान, वरना दुर्भाग्य कभी नहीं छोड़ेगा पीछा

हाइलाइट्स

  • श्मशान घाट से आने के बाद स्नान करें.
  • तेल मसाज के बाद स्नान करना जरुरी है.
  • बाल कटवाने के बाद स्नान अवश्य करें.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को एक महान अर्थशास्त्री व सलाहकार के रुप में जाना जाता है. आचार्य चाणक्य अपने समय के सबसे अच्छे सलाहकार भी माने जाते थे. आचार्य चाणक्य ने अपने विचारों को चाणक्य नीति नामक एक शास्त्र में तब्दील किया जो कि आज लोगों के बीच चाणक्य नीति के नाम से जानी जाती है. इस नीतिशास्त्र में चाणक्य द्वारा मानवजाती से जुड़े कई अहम व गहरे मुद्दों पर चर्चा की है और उनके बारे में विस्तार से बताया है. जिससे की व्यक्ति को एक सफल, समृद्ध और उत्तम जीवन मिल सके.

इन्हीं चाणक्य सूत्रों में श्लोक के माध्यम से इस बात का भी जिक्र किया है कि जीवन में कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करने के बाद हमें स्नान करना जरुरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और तो और आप चांडाल के समान होते हैं. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो कार्य जिनके बाद स्नान करना चाणक्य नीति में बेहद जरुरी बताया गया है.

श्लोक-
तैलाभ्यङ्गे चिताधूमे मैथुने क्षौरकर्मणि।
तावद् भवति चाण्डालो यावत् स्नानं न चाचरेत्।

श्मशान घाट से आने के बाद
चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को श्मशान घाट से आने के बाद स्नान जरुर करना चाहिए. क्योंकि जब आप श्मशान घाट से अंतिम संस्कार में शामिल होकर आते हैं तो उस समय आपका शरीर अपवित्र हो जाता है. ऐसे में बिना स्नान किये घर में रहना नकारात्मकता को प्रभावित करता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Money: घर के मुख्य द्वार पर लटका दें लाल पोटली, बढ़ने लगेगा पैसों का फ्लो, घर से कभी नहीं जाएंगी लक्ष्मी!

तेल मसाज करवाने के बाद
चाणक्य नीति के अनुसार, जब भी आप कभी मसाज करवा कर घर लौटे तो बिना आसल किये सबसे पहले नहाएं. इससे आप फ्रेश फील तो करेंगे साथ ही आपकी बॉडी का पसीना भी साफ हो जाता है.

बाल कटवाने के बाद
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब भी बाल कटवाकर घर लौटें तो बिना स्नान किये नहीं रहना चाहिए क्योंकि जब आप बाल कटिंग करवाते हैं तो आपके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे बार चिपक जाते हैं और अगर ऐसे में आप बिना नहाएं रहेंगे तो आपके बाल हर जगह गिरने चिपक जाएंगे और बाद में आपको चुभेंगे साथ ही कई बार ये बार अनजाने में यदि आपके भोजन या पानी के जरिये आपके पेट में चले गये तो भी आपको नुकसान होगा. इसलिए बाल कटवाने के बाद नहाना जरुरी है.

यह भी पढ़ें- Shaniwar Ke Upay: कोर्ट-कचहरी केस हो या नए कार्य में रुकावट, शनिवार को कर लें ये छोटा सा उपाय, शनि की कुदृष्टि से मिलेगी राहत!

शारीरिक संबंध बनाने के बाद
आचार्य चाणक्य के अनुसार, स्त्री हो या पुरुष दोनों को ही शारीरिक संबंध बनाने के बाद स्नान करना जरूरी बताया गया है. क्योंकि शारीरिक संबंध के बाद अगर स्नान नहीं किया जाता है तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

homedharm

Chanakya Niti: इन 4 कामों को करने के बाद नहाना जरूरी, वरना…

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img