Last Updated:
Chanakya Niti: नीतिशास्त्र में आचार्य चाणक्य द्वारा मानवजाती से जुड़े कई अहम व गहरे मुद्दों पर चर्चा की है और उनके बारे में विस्तार से बताया है. जिससे की व्यक्ति को एक सफल, समृद्ध और उत्तम जीवन मिल सके.

Chanakya Niti: व्यक्ति के कंगाली का कारण बनती हैं ये 3 आदतें, जानिये क्या कहती है चाणक्यनीति
हाइलाइट्स
- धन बचाना भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.
- व्यर्थ खर्च करने से व्यक्ति कंगाल हो सकता है.
- उधार लेने की आदत से बचना चाहिए.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, रणनीतिकार थे. उन्हें अपने समय में एक कुशल सलाहकार माना जाता था, जिनसे लोग सलाह लेने दूर-दूर से आते थे. हालांकि आज के समय में भी आचार्य चाणक्य द्वारा दी गई सलाह काफी कारगर साबित होती है. दरअसल, आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र नामक शास्त्र की रचना की है जिसमें उन्होंने जीवन के कई अहल पहलुओं पर विचार कर नीतियां बनाई हैं. जिनका अनुसरण करने पर व्यक्ति को उचित मार्गदर्शन मिलता है.
आचार्य चाणक्य द्वारा दी गई इन्हीं नीतियों में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है व व्यक्ति ऐसी कुछ आदतों के बारे में भी बताया है जिसके होने पर व्यक्ति हमेशा कंगाल रहता है और उनके हाथ में कभी भी पैसा नहीं टिकता. तो आइए जानते हैं कि आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में व्यक्ति की कौन-कौन सी आदतों का जिक्र किया है जो कि उन्हें कंगाल बनाती हैं.
भविष्य के लिए धन एकत्रित करना
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहिए. क्योंकि जिन लोगों को धन बचाने की आदत नहीं होती है उनके लिये ये आदत भविष्य में बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Holi Laddu Gopal Bhog: होली के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग, बरसेगी विशेष कृपा
व्यर्थ पैसा खर्च ना करें
व्यक्ति को कभी भी बिन सोचे-समझे पैसा खर्च नहीं करना चाहिए. क्योंकि जिस व्यक्ति में बिन वजह के पैसा खर्च करने की आदत होती है वह कभी धन संचय नहीं कर पाता है और इस उसकी इस आदत के कारण उसकी जेब हमेशा खाली रहती है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पैसा हमेशा उन्हीं चीजों पर खर्च करना चाहिए जो हमारे लिए जरूरी हों.
व्यक्ति की ये आदतें बनाती हैं उसे कंगाल
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में बताया है कि जिस व्यक्ति का स्वभाव भुक्खड़ होता है उसका ध्यान सिर्फ खाने पर ही रहता है और उसकी यही आदत उसके धन की कमी का कारण बनती है.
यह भी पढ़ें- क्या आपको भी दिखाई दे रहे ये संकेत? तो समझ लें आपके परिवार पर है भगवान की कृपादृष्टि, अधूरी इच्छा होगी पूरी!
किसी से उधार लेकर कार्य ना करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति को कभी बेवजह किसी से पैसा उधार नहीं लेना चाहिए. क्योंकि आपकी ये आदत आपको हमेशा तंगहाल ही रखती है और इस आदत के चलते लोगों के पास धन इकट्ठा नहीं हो पाता है और वह देनदारों का पैसा ही चुकाता रह जाता है.
March 12, 2025, 14:57 IST
व्यक्ति के कंगाली का कारण बनती हैं ये 3 आदतें, जानिए क्या कहती है चाणक्यनीति