Last Updated:
Chandra Grahan 7 Septempber 2025: आज साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य होगा. ग्रहण के 9 घंटे पहले लगने वाला सूतक भी लग चुका है. ऐसे में अब अन्न खाने, जल पीने की मना…और पढ़ें
चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य या नहीं?
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, रविवार को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा और इसका समापन 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. ज्योतिषियों की मानें तो 7 सितंबर को दिखने वाला चंद्र ग्रहण एकदम लाल दिखेगा, जिसे ब्लड मून के नाम से भी जाना जाता है.
चंद्र ग्रहण के शुरू होने से करीब 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है. चूंकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल का प्रभाव भी यहां लागू होगा. इस दौरान पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. आगामी चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 बजे शुरू हो जाएगा, जो शुरू हो चुका है.
सूतक काल में क्या खाने से नहीं लगेगा दोष?
सूतक काल के दौरान भूख लगने पर सामान्य तौर पर बच्चों, वृद्धों और रोगियों को छोड़कर अन्य लोगों के लिए भोजन करना वर्जित होता है. हालांकि, यदि बहुत आवश्यक हो तो तुलसी, कुशा या दूर्वा जैसे पवित्र पत्तों को भोजन में डालकर खाया जा सकता है. इसके अलावा, आप मेवे, नारियल पानी या कच्चे फल, सब्जियां भी खा सकते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और उन पर ग्रहण की किरणों का असर नहीं होता है. पके या अधिक हाई-प्रोटीन वाले भोजन से बचना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि ग्रहण के दौरान ये सड़ने लगते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.