Friday, November 14, 2025
31 C
Surat

Chandra Grahan 2024: 2 शुभ योगों में चंद्र ग्रहण आज, मिथुन सहित इन 5 राशिवालों की खुलेगी किस्मत, कई क्षेत्रों में होगा लाभ!


Last Chandra Grahan Of 2024 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा यानी आज साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है, जो कि सुबह 6:12 बजे से शुरू हो चुका है. इसका समापन 10:17 बजे होगा. चूंकि, किसी भी तरह के ग्रहण का प्रभाव पूरी 12 राशियों पर पड़ता है. ऐसे में इस ग्रहण का असर भी कहीं लाभ कहीं हानि देने वाला है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अुनसार, यह घटना मीन राशि में घटित होगी, जिस पर पहले से ही राहु विराजमान हैं. बावजूद इसके मिथुन और कन्या सहित 5 राशि के जातकों की किस्मत के ताले इस ग्रहण से खुलने वाले हैं. दरअसल, इस ग्रहण के दौरान शुक्र और चंद्रमा का समसप्तक योग, जबकि चंद्रमा और मंगल का चतुर्थ दशम योग भी बन रहा है. यही वो योग हैं, जो 5 राशि वाले जातकों को मालामाल बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.

1. मिथुन राशि
इस राशि के जातकों पर चंद्र ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव रहने वाला है. आपको धन लाभ हो सकता है, साथ ही यह ग्रहण आपके करियर के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगा. वहीं यदि आप लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे तो इंतजार खत्म होने वाला है.

2. कन्या राशि
इस राशि के जातकों पर चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे आपके दांपत्य जीवन में खुशियां आ सकती हैं. ऐसे में यदि वैवाहिक जीवन में लंबे समय से आपस में कोई मन-मुटाव रहा है तो अब यह दूर होने वाला है. साथ ही आपको धन लाभ भी हो सकता है.

3. तुला राशि
इस राशि के जातकों पर भी चंद्र ग्रहण का अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. इससे आपके करियर में लाभ होगा. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. हालांकि, आपको कोई भी निर्णय लेने से पहले सोचना चाहिए और किसी की सलाह भी लेना चाहिए.

4. वृश्चिक राशि
यदि आपकी राशि वृश्चिक है तो आपके लिए चंद्र ग्रहण शुभ फल देने वाला है. यदि आप पर लंबे समय से कोई दोष था और आप इससे मुक्त होना चाह रहे हैं तो अब यह दोष खत्म होगा. इसके अलावा आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है.

5. कुंभ राशि
चंद्र ग्रहण पर बनने वाले कुछ शुभ योगों का असर आपकी राशि पर भी देखने को मिलेगा. आपको बीते समय में किए गए कर्मों का अच्छा फल अब मिलने वाला है. साथ ही आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी. इस समय में आप थोड़ा संयम जरूर रखें.

Hot this week

हैदराबाद शिल्पारामम में कपड़े और घरेलू सामान पर शानदार ऑफर

Last Updated:November 14, 2025, 15:25 ISTहैदराबाद की हाईटेक...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img