Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण अलर्ट…जयपुर, भरतपुर और उदयपुर में जानें ग्रहण का सही समय, राज्य में सूतक काल


Last Updated:

Chandra Grahan 2025: राजस्थान में आगामी चंद्रग्रहण का समय तय हो गया है. जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और उदयपुर में इसका अलग-अलग समय रहेगा. राज्यभर में सूतक काल भी घोषित किया गया है. ग्रहण के दौरान ज्योतिषाचार्य कहते ह…और पढ़ें

सीकर. इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण रविवार 07 सितंबर यानी आज रात को लगेगा. यह खगोलीय घटना पूरे भारत में स्पष्ट रूप से देखी जा सकेगी. पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि चंद्रग्रहण आज रात 9:57 बजे शुरू होगा और देर रात 1:26 बजे समाप्त होगा. इसका मध्य काल रात 11:42 बजे रहेगा. यानी कुल अवधि 3 घंटे 29 मिनट होगी. ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर को दोपहर 12:35 बजे से शुरू होकर 8 सितंबर रात 1:26 बजे तक प्रभावी रहेगा. शास्त्रों के अनुसार इस दौरान धार्मिक कार्य, भोजन पकाना और बाल काटना लगाना वर्जित होता है.

शनि मंदिर पुजारी निरंजन भार्गव ने बताया कि चंद्रग्रहण का प्रभाव हर व्यक्ति की राशि पर अलग-अलग तरीके से पड़ेगा. जहां कुछ राशियों के लिए यह सकारात्मक परिवर्तन लाएगा, वहीं कुछ के लिए सतर्कता का समय रहेगा. उन्होंने कहा कि यह अवधि ध्यान, मंत्रजाप और पूर्वजों की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है. सूतक काल में वृद्ध, बालक और रोगी को छोड़कर अन्य सभी को भोजन से परहेज रखने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में चंद्र ग्रहण का समय
राजस्थान में भी यह खगोलीय नजारा हर जिले से देखा जा सकेगा. राजधानी जयपुर में ग्रहण रात 9:57 बजे से शुरू होगा और सुबह 1:26 बजे तक नजर आएगा. सीकर, भरतपुर, अजमेर, अलवर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जैसलमेर और बीकानेर सहित सभी जिलों में यह समय एक जैसा रहेगा. हालांकि, स्थानीय मौसम की स्थिति के कारण दृश्यता पर असर पड़ेगा. इसके अलावा चंद्र ग्रहण आरंभ होने के करीब 9 घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाएगा.

ऐसे में 7 सितंबर को दोपहर करीब 1 बजकर 57 मिनट से सूतक काल आरंभ हो जाएगा, जो ग्रहण खत्म होने के साथ समाप्त हो जाएगा. राजस्थान के सभी शहरों में सूतक काल का समय आज 12:25 से देर रात 01:26 तक रहेगा. मंदिरों में दर्शन के समय पर भी इसका असर पड़ेगा. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में सूतक काल के दौरान पट बंद रहेंगे. जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर, खाटूश्यामजी धाम, अजमेर के अन्नपूर्णा मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी, सालासर बालाजी सहित अन्य बड़े मंदिरों में रविवार को भक्तों के लिए बंद रहेंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण को अशुभ काल माना जाता है.

authorimg

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चंद्रग्रहण अलर्ट…जयपुर, भरतपुर और उदयपुर में जानें ग्रहण का सही समय

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...

Yogurt Sandwich Recipe। दही सैंडविच बनाने की रेसिपी

Last Updated:September 24, 2025, 15:39 ISTYogurt Sandwich Recipe:...

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img