Last Updated:
Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. इसका असल व्यापार पर भी पड़ेगा और कुछ राशियों के लिए निवेश करना ठीक नहीं रहेगा. कौन सी हैं ये राशियां और इस बुरे प्रभाव से कैसे बच सकते हैं, जानिए…और पढ़ें
इसका सीधा असर निर्णय क्षमता और व्यवहार पर पड़ता है. जब समाज के बड़े वर्ग पर ऐसा असर पड़ता है तो इसका प्रभाव आर्थिक गतिविधियों और पारिवारिक माहौल पर भी देखने को मिलता है.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार का ग्रहण व्यापार जगत के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा दशा या अंतरदशा में है, उन्हें निवेश करने से बचना चाहिए. खासकर रियल एस्टेट, शेयर मार्केट और ज्वेलरी कारोबारियों के लिए यह समय जोखिम भरा हो सकता है. रोजमर्रा के बाजार में भी अचानक मांग और आपूर्ति में असंतुलन दिख सकता है. वहीं परिवारों में आपसी मतभेद और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. ऐसे में धैर्य और संयम बनाए रखना ही सबसे बड़ा उपाय होगा.
शुभ कार्य नहीं करना चाहिए
सामाजिक स्तर पर भी ग्रहण का असर देखने को मिलेगा. पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि ग्रहण काल में नई साझेदारी करना या विवाह जैसे शुभ कार्य करना टाल देना चाहिए. कर्क, सिंह, तुला और मीन राशि वालों को विशेष सावधानी रखनी होगी. इन जातकों को अचानक खर्च और पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रहण के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को चावल, दूध और चांदी का दान करना चाहिए. इसके अलावा परिवार के सभी सदस्य मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, इससे घर में शांति और सौहार्द बना रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.