Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

Chandra Grahan 2025 Astro Remedies: होली पर है 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव, करें ये खास उपाय, नहीं तो…


Last Updated:

Chandra Grahan 2025 Astro Remedies: साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को है. इस दौरान कई राशि के जातकों को बचके रहना होगा. पंडित से जानें उपाय.

X

साल

साल 2025 का पहला खंडग्रास चंद्र ग्रहण 

हाइलाइट्स

  • साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को होगा.
  • मेष, कर्क और कुंभ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
  • सफेद वस्त्रों का दान और भगवान शिव की आराधना करें.

Chandra Grahan 2025 Astro Remedies: साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. इस ग्रहण से कुछ राशियों के जातकों को सकारात्मक फल मिलेगा, तो कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा. साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण खंडग्रास होगा जो देश में दिखाई नहीं देगा. इस चंद्र ग्रहण को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले ही सूतक काल भी लग जाएगा. सूतक काल में कुछ कार्य वर्जित होते हैं. खासकर गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए.

चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव
चंद्र ग्रहण से किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इसकी जानकारी देते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि 14 मार्च, होली के दिन साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण सुबह 9:29 पर लगेगा जो दोपहर 3:29 तक रहेगा. 6 घंटे का यह चंद्र ग्रहण सभी राशियों को प्रभावित करेगा. कुछ राशियों के लिए यह अच्छा रहेगा तो कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मेष, कर्क और कुंभ राशि पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि
मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. साल 2025 का पहला खंडग्रास चंद्र ग्रहण से मेष राशि के जातकों को वैवाहिक संबंध, प्रेम संबंध और पारिवारिक संबंधों में विवाद, तनाव बिगड़ने के योग बने रहेंगे. इस दौरान मेष राशि के जातकों को अपने संबंधों को लेकर खास ध्यान रखना होगा. इस राशि के जातक विश्व में कहीं भी किसी भी देश में हो उनके पारिवारिक संबंध टूटने और खराब होने के योग इस दौरान बने रहेंगे. उपाय के लिए सफेद वस्त्रों का दान, चावल, दूध, दही, सफेद मोती की माला आदि किसी गरीब जरूरतमंद को देने से लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!

कर्क राशि
वह आगे बताते हैं की कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है. कर्क राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के सूतक काल लगने से चंद्र ग्रहण तक अपने प्रेम संबंधों, वैवाहिक संबंधों और पारिवारिक संबंधों को लेकर विशेष सतर्कता रखनी होगी. इस दौरान कर्क राशि के जातकों को भी पारिवारिक तनाव, मनमुटाव, लड़ाई झगड़ा आदि की स्थिति से गुजरना होगा. चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. उपाय के लिए कर्क राशि के जातकों को सफेद वस्तुओं का दान करना होगा जिससे उन्हें चंद्र ग्रहण से होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह हैं. चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9:26 से लगेगा लेकिन सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा. 14 फरवरी को होली का पर्व भी है तो कुंभ राशि के जातकों को विशेष ध्यान रखना होगा कि इस दौरान आकस्मिक घटनाएं, दुर्घटना आदि के योग बने रहेंगे. कुंभ राशि के जातकों को इस दौरान अपने शरीर का ध्यान रखना होगा. उपाय के लिए भगवान शिव की आराधना, उनके मंत्र, स्तोत्र आदि का पाठ और राशि के अनुसार दान करने पर लाभ होगा.

homedharm

होली पर है 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

Hot this week

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img