Friday, November 21, 2025
19 C
Surat

Chandra Grahan 2025 Astrology: इन 4 राशि के जातकों की खुलेगी किस्मत…चंद्र ग्रहण लाएगा सफलता की बहार, हर अधूरा काम हो जाएगा पूरा!


Last Updated:

Chandra Grahan 2025 Astrology: चंद्र ग्रहण इस बार 4 राशियों के जातकों की जिंदगी में खुशखबरी लेकर आएगा. उनका हर अधूरा काम बन जाएगा.

X

चंद्र

चंद्र ग्रहण 

हाइलाइट्स

  • 2025 का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लगेगा.
  • वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, धनु राशि के जातकों को लाभ होगा.
  • ग्रहण कन्या राशि में केतु के साथ बनेगा.

Chandra Grahan 2025 Astrology: धार्मिक दृष्टि से ग्रहण लगने की घटना को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से इसे खगोलीय घटना कहा जाता है. हिंदू धर्म और ज्योतिष में ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहण के दौरान समय को अशुभ माना गया है इसलिए ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लग रहा है.

यह चंद्र ग्रहण ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि में लग रहा है. जहां केतु ग्रह पहले से कन्या राशि में विराजमान है. ऐसी स्थिति में कन्या राशि में चंद्रमा और केतु की युति से ग्रहण योग का निर्माण होगा, जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव भी होगा.

चंद्र ग्रहण 2025 का प्रभाव
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि होली 14 मार्च को है और इसी दिन साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा जिसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण कन्या राशि में लग रहा है. जहां कन्या राशि में पहले से केतु विराजमान है. ऐसी स्थिति में इस राशि में ग्रहण योग का निर्माण हो रहा है. ग्रहण योग के निर्माण से वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और धनु राशि के जातक को काफी फायदा मिलेगा.

वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातक के लिए चंद्रमा और केतु की युति अपार आर्थिक समृद्धि के संकेत दे रही है. धन में जबरदस्त लाभ होगा. व्यापार में उन्नति देखने को मिलेगी,

धनु राशि – धनु राशि के जातक के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. लव लाइफ में खुशी आएगी परिवार में अच्छा माहौल रहेगा. मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा रुका हुआ धर्म वापस मिलेगा. निवेश में अच्छा मुनाफा होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें – Holi 2025 Date: गलत दिन होली मनाने की तैयारी तो नहीं कर रहे आप? 14 या 15…जानें कौन-सी डेट है सही

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातक के लिए जीवन में कई तरह की खुशियां आएंगी रुका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा. संपत्ति से लाभ होगा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. करियर में सफलता प्राप्त होगी.

मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातक के लिए करियर में प्रगति होगा कारोबार में वृद्धि होगा. नई नौकरी मिल सकती है. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो यह समय अच्छा रहेगा.

homedharm

इन 4 राशि के जातकों की खुलेगी किस्मत…चंद्र ग्रहण लाएगा सफलता की बहार

Hot this week

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...

Topics

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img