Last Updated:
Chandra Grahan Astrology :आज रात Red Lunar Eclipse रहेगा. सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध की ज्योतिषीय भविष्यवाणियां ट्रेंड कर रही हैं, जिनमें राजनीति, मौसम और समाज पर असर की चर्चा है.

Chandra Grahan Jyotish : आज रात आसमान में एक अद्भुत खगोलीय नजारा दिखाई देगा. 9:57 बजे से लेकर 1:26 बजे तक ‘लाल चंद्रग्रहण’ रहेगा, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Red Lunar Eclipse कहा जाता है. जहां खगोल वैज्ञानिक इसे पूरी तरह प्राकृतिक घटना मानते हैं, वहीं ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इसका असर इंसानी जीवन, राजनीति और समाज पर देखने को मिल सकता है. लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ चंद्रग्रहण की नहीं है. सोशल मीडिया पर इस समय एस्ट्रोलॉजर अनिरुद्ध का नाम खूब ट्रेंड कर रहा है. वजह है उनकी भविष्यवाणियां, जिनमें से कई पहले ही सच साबित हो चुकी हैं. कुछ तो ऐसी हैं जो आपको चौंका देंगी.
कौन हैं एस्ट्रोलॉजर अनिरुद्ध?
अनिरुद्ध सोशल मीडिया पर सक्रिय एक युवा ज्योतिषी हैं. वे ग्रह-नक्षत्रों की चाल, चंद्र और सूर्य ग्रहण जैसे खगोलीय घटनाओं और उनके असर को सरल भाषा में समझाते हैं. X और यूट्यूब पर उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग है. कहा जा रहा कि वे ज्योतिष को केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रखते, बल्कि राजनीति, मौसम और सामाजिक बदलावों से जोड़कर समझाते हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि कई घटनाओं पर उनकी भविष्यवाणियां सच निकली हैं.
Today from 09:57 pm to 01:26 am ominous red lunar eclipse will happen. It is a advice to sick, pregnant and people with mental illness, please don’t see the luner eclipse, otherwise it will be ominous for you.
आज रात 9:57 बजे से 1:26 बजे तक अशुभ लाल चंद्रग्रहण रहेगा। बीमार,… pic.twitter.com/b471ulsWSX