Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Chandra Grahan ka Kaaran। चंद्र ग्रहण लगने का कारण


Last Updated:

Chandra Grahan ka Kaaran: चंद्र ग्रहण एक ऐसी घटना है जो विज्ञान की समझ और धार्मिक परंपराओं के मेल का एक बेहतरीन उदाहरण है. एक ओर यह हमें आकाश की अद्भुत व्यवस्था का ज्ञान कराता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की…और पढ़ें

चंद्र ग्रहण पर वैज्ञानिक नजरिया, धार्मिक मान्यताएं, एक ही घटना के दो अलग पहलूग्रहण कैसे लगता है?
Chandra Grahan ka Kaaran: आकाश में होने वाली घटनाएं हमेशा से इंसानों को आकर्षित करती आई हैं. जब चांद अचानक अंधेरे में छिप जाए, तो यह केवल देखने में ही रहस्यमय नहीं लगता, बल्कि इसके पीछे कई रोचक कारण और मान्यताएं भी छिपी होती हैं. चंद्र ग्रहण ऐसा ही एक विशेष क्षण है, जो विज्ञान और धार्मिक सोच-दोनों ही दृष्टिकोणों से समझा जा सकता है. चाहे आप इसे एक वैज्ञानिक चमत्कार मानें या धार्मिक संकेत, इतना तय है कि चंद्र ग्रहण हर बार कुछ नया सोचने का अवसर जरूर देता है.

वैज्ञानिक नजरिया
चंद्र ग्रहण तब होता है जब धरती, सूरज और चांद के बीच आ जाती है. इस स्थिति में पृथ्वी की छाया चांद पर पड़ती है और चांद पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक जाता है. यह घटना केवल उस समय हो सकती है जब चांद पूर्ण आकार में हो यानी पूर्णिमा की रात हो.

यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं? दीपक की बची राख से बदल सकती है किस्मत, बस शुक्रवार को करें ये टोटका

जब धरती की छाया पूरी तरह चांद को ढक लेती है, तो उसे ‘पूर्ण चंद्र ग्रहण’ कहा जाता है. इस समय, सूरज की रोशनी धरती के वायुमंडल से होकर गुजरती है और चांद पर लाल रंग की छाया पड़ती है. इसी कारण से चांद उस वक्त हल्का लाल नजर आता है, जिसे आम भाषा में ‘ब्लड मून’ कहा जाता है. वैज्ञानिकों के लिए यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें कोई रहस्य या डर की बात नहीं होती.

पौराणिक मान्यताएं और धार्मिक सोच
भारत में चंद्र ग्रहण को सिर्फ एक खगोलीय घटना नहीं माना जाता, बल्कि यह धार्मिक और ज्योतिषीय नजरिए से भी देखा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, राहु और केतु नाम के दो असुर चांद और सूरज के शत्रु माने जाते हैं. माना जाता है कि ये दोनों चांद को निगलने की कोशिश करते हैं और यह प्रक्रिया ही चंद्र ग्रहण कहलाती है.

कई लोग चंद्र ग्रहण को अशुभ मानते हैं. इस दौरान कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है. जैसे, इस समय खाना नहीं बनाना चाहिए, और पहले से बना हुआ भोजन ग्रहण काल के दौरान नहीं खाना चाहिए. घर के मंदिरों को बंद रखा जाता है और पूजा-पाठ रोक दी जाती है. लेकिन मंत्र जाप और ध्यान करना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें – ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने के लिए धारण करें ये रत्न, पाएं करियर और रिश्तों में सुधार

ग्रहण से कुछ समय पहले और बाद तक का समय ‘सूतक’ कहलाता है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. उन्हें घर से बाहर न निकलने, धारदार चीजों से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी जाती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चंद्र ग्रहण पर वैज्ञानिक नजरिया, धार्मिक मान्यताएं, एक ही घटना के दो अलग पहलू

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img