Last Updated:
Chandra Grahan ka Kaaran: चंद्र ग्रहण एक ऐसी घटना है जो विज्ञान की समझ और धार्मिक परंपराओं के मेल का एक बेहतरीन उदाहरण है. एक ओर यह हमें आकाश की अद्भुत व्यवस्था का ज्ञान कराता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की…और पढ़ें

वैज्ञानिक नजरिया
चंद्र ग्रहण तब होता है जब धरती, सूरज और चांद के बीच आ जाती है. इस स्थिति में पृथ्वी की छाया चांद पर पड़ती है और चांद पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक जाता है. यह घटना केवल उस समय हो सकती है जब चांद पूर्ण आकार में हो यानी पूर्णिमा की रात हो.
जब धरती की छाया पूरी तरह चांद को ढक लेती है, तो उसे ‘पूर्ण चंद्र ग्रहण’ कहा जाता है. इस समय, सूरज की रोशनी धरती के वायुमंडल से होकर गुजरती है और चांद पर लाल रंग की छाया पड़ती है. इसी कारण से चांद उस वक्त हल्का लाल नजर आता है, जिसे आम भाषा में ‘ब्लड मून’ कहा जाता है. वैज्ञानिकों के लिए यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें कोई रहस्य या डर की बात नहीं होती.
भारत में चंद्र ग्रहण को सिर्फ एक खगोलीय घटना नहीं माना जाता, बल्कि यह धार्मिक और ज्योतिषीय नजरिए से भी देखा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, राहु और केतु नाम के दो असुर चांद और सूरज के शत्रु माने जाते हैं. माना जाता है कि ये दोनों चांद को निगलने की कोशिश करते हैं और यह प्रक्रिया ही चंद्र ग्रहण कहलाती है.
कई लोग चंद्र ग्रहण को अशुभ मानते हैं. इस दौरान कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है. जैसे, इस समय खाना नहीं बनाना चाहिए, और पहले से बना हुआ भोजन ग्रहण काल के दौरान नहीं खाना चाहिए. घर के मंदिरों को बंद रखा जाता है और पूजा-पाठ रोक दी जाती है. लेकिन मंत्र जाप और ध्यान करना शुभ माना जाता है.
ग्रहण से कुछ समय पहले और बाद तक का समय ‘सूतक’ कहलाता है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. उन्हें घर से बाहर न निकलने, धारदार चीजों से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी जाती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)