Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

Chardham Yatra 2025: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा, नोट कर लें डेट


Agency:Bharat.one Uttarakhand

Last Updated:

Chardham Yatra 2025: नरेंद्र नगर के राजमहल में महाराजा मनु जयेंद्र शाह की जन्म कुंडली और ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने ये तिथियां निकालीं, जिसकी घोषणा महाराजा मनु जय…और पढ़ें

X

बद्रीनाथ

बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे.

देहरादून. उत्तराखंड के पवित्र धामों की यात्रा के लिए श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर होगी. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट इसी दिन विधिवत रूप से खुल जाएंगे, जिससे यात्रा का आधिकारिक आगाज होगा. वहीं बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham Kapat Open Date) जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर आ चुकी है. इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे.

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी के नरेंद्र नगर राजदरबार में पारंपरिक विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई. नरेंद्र नगर के राजमहल में महाराजा मनु जयेंद्र शाह की जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने ये तिथियां निकालीं, जिसकी घोषणा महाराजा मनु जयेंद्र शाह द्वारा की गई. इस समारोह में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित, डिमरी समाज और अन्य धार्मिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. पंचांग गणना और धार्मिक अनुष्ठानों के बाद यह फैसला लिया गया.

22 अप्रैल को शुरू होगी गाड़ू घड़ा यात्रा
कपाट खुलने से पहले 22 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के लिए गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा निकलेगी. यह यात्रा परंपरागत रूप से तिलों के तेल को मंदिर में अर्पित करने की प्रक्रिया का हिस्सा है. बद्रीनाथ धाम में वर्षों से चली आ रही इस अनोखी परंपरा को श्रद्धालु बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं. चारधाम में केदारनाथ धाम की अहमियत भी कम नहीं है. इस धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी.

पिछले साल उमड़ा था भक्तों का सैलाब
गौरतलब है कि पिछले साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे. 2024 की चारधाम यात्रा में भक्तों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था. करीब 11 लाख श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम पहुंच दर्शन किए थे जबकि 13.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे. इस साल भी यात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

homedharm

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा, नोट कर लें डेट

Hot this week

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...

Topics

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img