Last Updated:
chath puja sun time: छठ का महापर्व शुरू हो चुका है. लोक आस्था के इस पर्व में सूर्यदेव को अर्घ्य देने का बड़ा ही महत्व है. तो आइये जानते हैं कि अर्घ्य देने का सही तरीका क्या है..
भागलपुर. लोक आस्था का महापर्व प्रारम्भ है. ऐसे में लोग इस पर्व को लेकर लगे हुए हैं. खास कर बाहर में रहने वाले लोग भी अपने-अपने घरों में नजर आने लगे हैं. ऐसे में इस पर्व में अर्घ्य देने का बड़ा ही महत्व है. इसको बिहार का महापर्व भी कहा जाता है. ऐसे में इनको कैसे अर्घ्य देना चाहिए. कई बार हम लोग अर्घ्य देने में गलती हो जाती है.
इस पर्व को प्रकृति का पर्व कहा जाता है
छठ को प्रकृति का पर्व भी कहा जाता है. इसकी मुख्य वजह है कि इसमें सब कुछ प्राकृतिक रूप से उपलब्ध है. ऐसी कोई वस्तु इसमें नहीं होती है जो कृत्रिम हो. इसलिए इसे प्रकृति का पर्व कहा जाता है. इसमें विशेष रूप से शुद्धता का ख्याल रखा जाता है. थोड़ी सी भी चूक नहीं होती है. खास कर आपको बता दें कि दुर्गा पूजा खत्म होते ही आपको हरेक घरों में छठ पूजा की गीत भी सुनाई देने लगेंगे. बिहार में इस पर्व की लोकप्रियता इतनी है कि कोसो दूर अगर व्यक्ति है फिर भी अपने घर को जरूर आते हैं. क्योंकि यह पर्व लोगों को अपनी ओर खींच लाते हैं. अभी आपको बाहर से आने वाली लगभग ट्रेने फूल मिलेगी. क्योंकि प्रदेश कमाने वाले लोग भी अपने घरों को जरूर पहुंचते हैं.

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover… और पढ़ें







