Last Updated:
Chaturthi 2026 List In Hindi: नए साल 2026 पहला चतुर्थी व्रत सकट चौथ है, जो माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि को होता है. इसे तिलकुट चौथ, माघ संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. गणेश चतुर्थी भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि को और करवा चौथ कार्तिक चतुर्थी को मनाते हैं. 2026 में कुल 25 चतुर्थी व्रत हैं. आइए जानते हैं कि नए साल में सकट चौथ, गणेश जयंती, गणेश चतुर्थी, करवा चौथ किस तारीख को है? यहां देखें 2026 का चतुर्थी कैलेंडर.
Chaturthi 2026 List: नए साल में सकट चौथ माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को है. यह साल 2026 का पहला चतुर्थी व्रत है. इसे तिलकुट चौथ, तिलकुट चतुर्थी, तिल चौथ, माघ चतुर्थी, माघ संकष्टी चतुर्थी आदि भी कहा जाता है. वहीं नए साल की पहली विनायक चतुर्थी गणेश जयंती या गौरी गणेश चतुर्थी है, जो माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होती है. साल 2026 में गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होगी और करवा चौथ कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को मनाया जाएगा. नए साल में 13 संकष्टी चतुर्थी और 12 विनायक चतुर्थी व्रत आने वाले हैं. इस तरह से देखा जाए तो नए साल में कुल 25 चतुर्थी व्रत हैं. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. आइए जानते हैं कि नए साल में सकट चौथ, गणेश जयंती, गणेश चतुर्थी, करवा चौथ किस तारीख को है? यहां देखें 2026 का चतुर्थी कैलेंडर.
2026 का चतुर्थी कैलेंडर
- सकट चौथ या तिलकुट चतुर्थी या माघ संकष्टी चतुर्थी 6 जनवरी, दिन मंगलवार
माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि: 6 जनवरी को 08:01 ए एम से 7 जनवरी को 06:52 ए एम - गणेश जयंती या गौरी गणेश विनायक चतुर्थी, 22 जनवरी, दिन बृहस्पतिवार
माघ शुक्ल चतुर्थी तिथि: 22 जनवरी को 02:47 ए एम से 23 जनवरी को 02:28 ए एमयह भी पढ़ें: नए साल की पहली पूर्णिमा कब है? जानें 2026 की शरद पूर्णिमा की तारीख, देखें नववर्ष में व्रत, स्नान-दान की पूर्णिमा का कैलेंडर - द्विजप्रिय संकष्टी, 5 फरवरी, दिन बृहस्पतिवार
फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी तिथि: 5 फरवरी को 12:09 ए एम से 6 फरवरी को 12:22 ए एम - ढुण्ढिराज चतुर्थी, 21 फरवरी, दिन शनिवार
फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी तिथि: 20 फरवरी को 02:38 पी एम से 21 फरवरी को 01:00 पी एम - भालचन्द्र संकष्टी, 6 मार्च, दिन शुक्रवार
चैत्र कृष्ण चतुर्थी तिथि: 6 मार्च को 05:53 पी एम से 7 मार्च को 07:17 पी एम - वासुदेव चतुर्थी, 22 मार्च, दिन रविवार
चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि: 21 मार्च को 11:56 पी एम से 22 मार्च को 09:16 पी एम - विकट संकष्टी, 5 अप्रैल, दिन रविवार
वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि: 5 अप्रैल को 11:59 ए एम से 6 अप्रैल को 02:10 पी एम - संकर्षण चतुर्थी, 20 अप्रैल, दिन सोमवार
वैशाख शुक्ल चतुर्थी तिथि: 20 अप्रैल को 07:27 ए एम से 21 अप्रैल को 04:14 ए एम - एकदन्त संकष्टी, 5 मई, दिन मंगलवार
ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी तिथि: 5 मई को 05:24 ए एम से 6 मई को 07:51 ए एम - वरद चतुर्थी, 20 मई, दिन बुधवार
ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी तिथि: 19 मई को 02:18 पी एम से 20 मई कसे 11:06 ए एम तक - विभुवन संकष्टी, 3 जून, दिन बुधवार
ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी तिथि: 3 जून को 09:21 पी एम से 4 जून को 11:30 पी एम - प्रद्युम्न चतुर्थी, 18 जून, दिन बृहस्पतिवार
ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी तिथि: 17 जून को 09:38 पी एम से 18 जून को 06:58 पी एम - कृष्णपिङ्गल संकष्टी, 3 जुलाई, दिन शुक्रवार
आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी तिथि: 3 जुलाई, 11:20 ए एम से 04 जुलाई 12:39 पी एम - अनिरुद्ध चतुर्थी, 17 जुलाई, दिन शुक्रवार
आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी तिथि: 17 जुलाई 06:27 ए एम से 18 जुलाई 04:42 ए एमयह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2026 List: नववर्ष में महाशिवरात्रि, सावन शिवरात्रि कब है? देखें नए साल का मासिक शिवरात्रि व्रत कैलेंडर - गजानन संकष्टी, 2 अगस्त, दिन रविवार
श्रावण कृष्ण चतुर्थी तिथि: 1 अगस्त को 11:07 पी एम से 2 अगस्त को 11:15 पी एम - दूर्वा गणपति चतुर्थी, 16 अगस्त, दिन रविवार
श्रावण शुक्ल चतुर्थी तिथि: 15 अगस्त को 05:28 पी एम 16 अगस्त को 04:52 पी एम - बहुला चतुर्थी या हेरम्ब संकष्टी, 31 अगस्त, दिन सोमवार
भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी तिथि: 31 अगस्त को 08:50 से 1 सितम्बर को 07:41 ए एम - गणेश चतुर्थी, 14 सितम्बर, दिन सोमवार
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि: 14 सितम्बर को 07:06 ए एम से 15 सितम्बर को 07:44 ए एम - विघ्नराज संकष्टी, 29 सितम्बर, दिन मंगलवार
आश्विन कृष्ण चतुर्थी तिथि: 29 सितम्बर 05:09 पी एम से 30 सितम्बर को 02:55 पी एम - कपर्दिश चतुर्थी, 14 अक्टूबर, दिन बुधवार
आश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि: 14 अक्टूबर को 11:27 पी एम से 15 अक्टूबर को 01:13 ए एम - करवा चौथ या वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी, 29 अक्टूबर, दिन बृहस्पतिवार
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि: 29 अक्टूबर को 01:06 ए एम से 29 अक्टूबर को 10:09 पी एम - लाभ चतुर्थी, 13 नवम्बर, दिन शुक्रवार
कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि: 12 नवम्बर को 06:09 पी एम से 13 नवम्बर को 08:42 पी एम - गणाधिप संकष्टी, 27 नवम्बर, दिन शुक्रवार
मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्थी तिथि: 27 नवम्बर को 09:48 ए एम से 28 नवम्बर को 06:39 ए एम - मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी, 13 दिसम्बर, दिन रविवार
मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी तिथि: 12 दिसम्बर को 02:06 पी एम से 13 दिसम्बर को 04:47 पी एम - अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, 26 दिसम्बर, दिन शनिवार
पौष कृष्ण चतुर्थी तिथि: 26 दिसम्बर को 08:04 पी एम से 27 दिसम्बर को 05:12 पी एम
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें







