Tuesday, October 28, 2025
25.3 C
Surat

Chhath 2025: शादी से लेकर धन का लाभ! छठ की सुबह करें ये उपाय.. होगा चमत्कार, दूर हो जाएंगी सारी बाधाएं


Last Updated:

Chhath 2025: यदि किसी को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है या शादी नहीं हो रही है और आर्थिक तंगी भी साथ नहीं छोड़ रही है तो छठ पर्व के दौरान सुबह यह उपाय करने से आपकी सारी समस्या का समाधान हो जाएगा.

Chhath 2025: शादी से लेकर धन का लाभ! छठ की सुबह करें ये उपाय.. होगा चमत्कारछठ के दौरान बड़े काम के हैं ये उपाय

जमुई. लोक आस्था के महापर्व छठ को अत्यंत पवित्र और काफी आस्था के साथ देखा जाता है. इस दिन भगवान भास्कर की आराधना करने से जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं. ऐसे तो छठ महापर्व के दौरान संतान सुख की कामना और संतान की प्रगति की कामना की जाती है, लेकिन अगर किसी की शादी नहीं हो रही है या उसके जीवन में धन की कमी है तो इस छठ के अगले दिन कुछ उपाय करें तो इन बाधाओं से मुक्ति पाई जा सकती है. छठ की सुबह जब उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया जाता है उस दौरान भगवान भास्कर को कुछ चीजें अर्पित की जाएं तो इस तरह की सभी परेशानियों से निजात मिल सकती है.

ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की शादी में बार-बार रुकावट आ रही है तो छठ के दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ देते समय जल में पीला पुष्प, हल्दी और थोड़ी सी गुड़ डालें. ऐसा करते हुए मन में सूर्य देव से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि छठी मइया को सिंदूर और साड़ी अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि छठ के दिन अर्घ के समय सूर्य देव को प्रणाम करते हुए 11 बार “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से भगवान भास्कर का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अगर जीवन में है पैसों की कमी तो कर लें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि जिन लोगों को धन की कमी या रोजगार से संबंधित दिक्कतें हैं. वे अर्घ के जल में गुड़, दूध और लाल फूल डालें. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होकर आर्थिक स्थिरता प्रदान करते हैं. छठ के दूसरे दिन जब अर्घ्य दिया जाए तो सूर्य को अर्पित थाली में गन्ना, नारियल और फल जरूर रखें. ये वस्तुएं धन आकर्षित करने का प्रतीक मानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रतिदिन सूर्योदय के समय जल अर्पित करते हुए 7 बार “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र जप करें. इससे व्यापार और नौकरी में तरक्की होती है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर छठ के दौरान इन उपायों को किया जाए तो धन की प्राप्ति होती है.

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए अपनाएं यह उपाय
पंडित झा बताते हैं कि यदि किसी को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो छठ पर्व के दौरान सुबह के अर्घ में तुलसी पत्ती. शहद और सफेद फूल डालकर सूर्य को जल अर्पित करें. यह उपाय शरीर को ऊर्जा और मानसिक शांति देता है. छठ व्रत के दौरान सात प्रकार के फल सूर्य देव को अर्पित करें. यह न केवल स्वास्थ्य सुधार में मदद करता है बल्कि रोगों से रक्षा भी करता है. सूर्यास्त के बाद दीप जलाकर सूर्य देव को धन्यवाद दें और आशीर्वाद मांगें कि जीवन में शक्ति और उत्साह बना रहे. उन्होंने कहा कि छठ का व्रत काफी महत्तम वाला व्रत है औ इस दौरान हमें भगवान भास्कर का सीधा आशीर्वाद मिलता है.

authorimg

Mohd Majid

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Chhath 2025: शादी से लेकर धन का लाभ! छठ की सुबह करें ये उपाय.. होगा चमत्कार

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img